दूसरे सिम के रिचार्ज का झंझट खत्म
Sim Card: भारत में ज्यादातर मोबाइल यूजर्स अपने फोन में दो सिम कार्ड (SIM Card) का इस्तेमाल करते हैं, एक पर्सनल और दूसरा प्रोफेशनल काम के लिए। लेकिन, निजी टेलीकॉम कंपनियों (Private Telecom Companies) द्वारा रिचार्ज प्लान्स के दाम बढ़ाए जाने के बाद दोनों सिम को एक्टिव रखना कई लोगों के लिए चुनौती बन गया है। प्राइमरी सिम को रिचार्ज (Recharge) कराने के बाद सेकेंडरी सिम अक्सर रिचार्ज न होने से बंद होने के कगार पर पहुंच जाता है। लेकिन अब चिंता करने की जरूरत नहीं। पढ़िए पूरी खबर…

ये भी पढ़ेंः क्या ज्योतिष से मौत को टाला जा सकता है?
आपको बता दें कि जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया (Vi) के कुछ किफायती रिचार्ज प्लान्स आपके सेकेंडरी सिम को लंबे समय तक एक्टिव रखने में मदद करेंगे। इन प्लान्स में अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री एसएमएस की सुविधा मिलती है, जिससे आपका नंबर बंद होने का डर खत्म हो जाएगा।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
जियो का 448 रुपये वाला प्लान
अगर आपका सेकेंडरी सिम जियो (Jio) का है तो कंपनी का 448 रुपये वाला प्लान आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। इसमें आपको 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और 1000 फ्री एसएमएस मिलते हैं। लेकिन, इस प्लान में डेटा की सुविधा शामिल नहीं है।
ये भी पढ़ेंः Good News: वाह राउल वाह, 16 की उम्र में पिता को दी नौकरी

एयरटेल का 469 रुपये वाला प्लान
एयरटेल (Airtel) ग्राहकों के लिए 469 रुपये का प्लान उपलब्ध है। इसमें भी 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। साथ ही सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और 900 फ्री एसएमएस की सुविधा दी जाती है।
वीआई का 470 रुपये वाला प्लान
अगर आप वोडाफोन आइडिया (Vi) का सेकेंडरी सिम इस्तेमाल करते हैं, तो 470 रुपए का प्लान आपके काम का है। इसमें भी 84 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग और 900 फ्री एसएमएस मिलते हैं। इससे आपका नंबर बंद होने का डर खत्म हो जाएगा।
ये भी पढ़ेंः Bank of Baroda: बैंक ऑफ बड़ौदा के लाखों ग्राहकों के लिए बड़ी ख़बर
सबसे सस्ते एनुअल प्लान
अगर आप लंबी अवधि के लिए रिचार्ज कराना चाहते हैं तो जियो, एयरटेल और वीआई के एनुअल प्लान्स (Annual Plans) भी मौजूद हैं। जियो का एनुअल प्लान 1748 रुपये का है, जबकि एयरटेल और वीआई दोनों ही कंपनियां 1849 रुपये के एनुअल प्लान ऑफर करती हैं।

