Signs of major administrative reshuffle in Punjab

पंजाब में बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल के संकेत… CM मान जल्द ले सकते हैं बड़ा फैसला

पंजाब
Spread the love

Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) द्वारा राज्य में प्रशासनिक तथा पुलिस फेरबदल (Administrative And Police Changes) बारे जल्द फैसला लिया जाएगा। राज्य में वार्षिक विभागीय तबादले भी अभी लंबित पड़े हुए हैं। राज्य के प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की नजरें इस समय सीएम मान की तरफ टिकी हुई हैं। लोकसभा चुनावों के कारण इन तबादलों में देरी हुई है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः CM भगवंत मान जालंधर के लोगों से किया वादा निभाएंगे: पढ़िए पूरी खबर

Pic Social Media

आपको बता दें कि पहले लोकसभा चुनाव और उसके बाद जालंधर वेस्ट विधानसभा (Jalandhar West Assembly) हलके के उपचुनाव के कारण तबादलों बारे राज्य सरकार फैसला नहीं ले सकी। सीएम भगवंत मान को कैबिनेट की बैठक भी बुलानी है। कैबिनेट की बैठक में ही वार्षिक तबादलों बारे नीति बनाई जाएगी। इसी तरह से कैबिनेट की बैठक में ही विभागीय तबादलों का समय तय किया जाएगा।

विभागीय तबादले (Departmental Transfers) न होने के कारण कई जिलों में सरकारी कामकाज पर असर पड़ रहा है। इसी तरह से जिलों में पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले भी लंबित पड़े हुए हैं। अधिकारी भी लगातार सरकार की ओर टकटकी लगाए देख रहे हैं। तबादलों के बाद ही सरकारी कामकाज में स्थिरता आती है।

सरकारी हलकों में कहा जा रहा है कि तबादलों को लेकर मुख्यमंत्री द्वारा अगले 2-3 दिनों में फैसला लिए जाने के आसार हैं। इसी तरह से मुख्यमंत्री द्वारा कैबिनेट की बैठक बुलाने बारे भी फैसला ले लिया जाएगा। तबादले इसलिए भी अनिवार्य हो गए हैं क्योंकि आने वाले समय में राज्य में सरकार ने जहां कार्पोरेशन चुनाव करवाने हैं वहीं दूसरी ओर केंद्रीय चुनाव आयोग ने 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव भी करवाने हैं।

ये भी पढ़ेः Punjab की मान सरकार की बड़ी पहल..अब स्कूल स्तर पर तैयार होंगे फुटबॉल खिलाड़ी

नए अधिकारियों को सरकार सौंपना चाहती जिम्मेदारी

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के दौरान किन-किन अधिकारियों का आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) को समर्थन हासिल नहीं हुआ था। उनके बारे में भी सरकार ने जल्द फैसला लेना है। सीएम मान फिलहाल चुनावी कामों से मुक्त हो गए हैं, इसलिए अब सरकार ने राज्य से संबंधित महत्वपूर्ण फैसले भी लेने हैं। इससे पहले तबादले किए जाने अनिवार्य हैं क्योंकि कई स्थानों पर नए अधिकारियों को सरकार जिम्मेदारी सौंपना चाहती हैं।