उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
UP News: ख़बर नोएडा-ग्रेटर नोएडा समेत यूपी के तमाम सरकारी स्कूलों को लेकर है। जिस पर चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है। स्कूलों में छात्रों के एडमीशन के लिए हर साल बड़े स्तर पर पूरे प्रदेश भर में स्कूल चलो अभियान चलाया जाता है, जिससे अभिभावक जागरुक हो सकें और अपने बच्चों का एडमीशन स्कूलों में करा सकें। इसके साथ ही इस अभियान के तहत आउट ऑफ स्कूल बच्चों की खोज की जाती है। इसको लेकर एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है।
ये भी पढ़ेंः IIT: इंजीनियरिंग के लिए यहां लें एडमिशन, 53 लाख का मिलता है पैकेज
ये भी पढ़ेंः Rajasthan: कोटा में पढ़ने वाले बच्चों के लिए गुड न्यूज़
शिक्षा विभाग के बेसिक शिक्षा के अंतर्गत चल रहे डीबीटी कार्यक्रम (DBT Program) के लाभार्थियों के डेटा का मिलान, फैमिली आईडी के डाटा बेस से किया गया। इस दौरान छह से 14 वर्ष की आयु वर्ग के लगभग 9419 बच्चों का लेखा जोखा मिला है, जिनका स्कूलों में एडमीशन ही नहीं है। जबकि, उन्हीं के परिवार का दूसरा बच्चा बेसिक स्कूलों में पढ़ रहा है। इस जानकारी के बाद शासन ने ऐसे बच्चों को भी एडमीशन कराने का निर्देश जारी किया है।
शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार, सामान्य तौर पर परिवार के एक बच्चे के बेसिक और दूसरे के प्राइवेट में पढ़ने की संभावना नहीं के बराबर होती है। ऐसे में मौटे तौर पर इन बच्चों को आउट ऑफ स्कूल माना जा रहा है। खास बात यह है कि कुल नौ हजार अधिक बच्चों पर अब तक सिर्फ 99 पर ही काम हो सका है। इनमें से 87 पहले से ही नामांकित मिले। इस मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी का कहना है कि जो भी बच्चे नामांकित नहीं होंगे उन्हें प्रवेश दिलाया जाएगा।
स्कूलों में प्रश्नपत्र भेज दिए गए
स्कूलों में चल रही हैं परीक्षांए
बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में इन दिनों परीक्षांए हो रही हैं जिसको लेकर शिक्षा विभाग ने कई बदलाव किए हैं। परीक्षा के दौरान डायट मेंटर निरीक्षण करेंगे। परीक्षा के दौरान कुछ स्कूलों में परेशानी आई है कि छात्रों की यूनिक आईडी नहीं बन पाई है। इस परीक्षा में कक्षा चार से आठ तक के छात्रों की ओएमआर शीट को स्वयं ही भरेना है। बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी ने बताया कि एक-दूसरे स्कूलों के शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi