Bollywood: टीवी के लोकप्रिय कलाकारों का यूं चले जाना…

एंटरटेनमेंट

दीपक त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया

फेमस एक्टर नितेश पांडे और वैभवी उपाध्याय दोनों कलाकार आज हमारे बीच नहीं रहे। नितेश का कार्डिएक अरेस्ट से निधन हो गया जबकि वैभवी कार दुर्घटना का शिकार हो गई।  

सौ. न्यूज़18

नितेश पांडे अनुपमा शो के जाने माने कलाकार थे. अब तक ढेरों फिल्मों और सीरियल्स का हिस्सा रह चुके एक्टर नितेश ने 51 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. इस खबर से हर कोई सकते में है. अनुपमा शो की लीड स्टार अनुपमा तो अपने को-स्टार की मौत की खबर सुनकर ही शॉक में है

नितेश का टीवी-फिल्म करियर

1990 में थियेटर से करियर शुरू करने वाले नितेश ने कई हिंदी फिल्मों और टीवी शोज में काम किया। फिल्म ओम शांति ओम में उन्होंने शाहरुख खान के असिस्टेंट का रोल निभाया था। फिल्म बधाई दो, रंगून, हंटर, दबंग 2, बाजी, मेरे यार की शादी है, मदारी जैसी फिल्मों में उन्होंने अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया। टीवी शोज की बात करें तो उन्होंने साया, अस्तित्व…एक प्रेम कहानी, हम लड़कियां, इंडियावाली मां, हीरो- गायब मोड ऑन में अपने उम्दा काम से सभी का दिल जीत लिया।

नितेश अपनी दमदार आवाज के लिए भी मशहूर थे।उनका खुद का एक प्रोडक्शन हाउस है जिसका नाम है Dream castle productions ..जिसमें वो रेडियो के लिए शोज बनाते थे।

टीवी जगत से एक और दुखद खबर आई..टीवी के लोकप्रिय शो ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ में जैसमीन की भूमिका निभा चुकीं एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय का कार दुर्घटना में निधन हो गया।  वैभवी अपने मंगेतर के साथ कुल्लू घूमने गई थीं। उनकी गाड़ी का नियंत्रण बिगड़ा और कार खाई में जा गिरी। इस दौरान वैभवी की मौत हो गई, जबकि मंगेतर की हालत स्थिर है।  

वैभवी का करियर

वैभवी ने क्या कसूर है अमला का?, साराभाई वर्सेज साराभाई, प्लीज फाइंड अटैच्ड जैसे टीवी शोज से खूब लोकप्रियता बटोरी। इसके अलावा एक्ट्रेस छपाक और सिटी लाइट्स फिल्म में भी नजर आ चुकी हैं

बता दें कि ये समय मनोरंजन जगत के लिए काफी बुरा है। इससे पहले स्प्लिट्सविला फेम अभिनेता आदित्य सिंह राजपूत का 22 मई निधन हो गया था। वह मुंबई में अपने अंधेरी स्थित अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे।

ख़बरीमीडिया की तरफ से वैभवी, नितेश, आदित्य सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि

READ:Bollywood-entertainment/television- anupamaa-actor-nitesh-pandey-cremated-and sarabhai-vs-sarabhai-actress-vaibhavi-upadhyay-no more