Noida के इस स्कूल से हैरान कर देने वाली खबर
Noida News: नोएडा से एक शर्मनाक खबर सामने आ रही है। नोएडा के सेक्टर-49 थाना क्षेत्र (Sector-49 Police Station Area) में की घटना सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। आपको बता दें कि नोएडा (Noida) के एक स्कूल के प्रिंसिपल (Principal) और शिक्षक ने 13 साल के छात्र हिमांशु की बेरहमी से पीटाई कर दी है। पीड़ित ने सोशल मीडिया (Social Media) पर अपनी पीड़ा को शेयर किया है, जिसने पूरे मामले को सार्वजनिक कर दिया है।
ये भी पढ़ेंः Noida Authority: नोएडा अथॉरिटी ने बकाया ना जमा करने पर लिया एक्शन
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
जानिए क्या है पूरी घटना
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कैलाश पब्लिक स्कूल (Kailash Public School) में पढ़ने वाले हिमांशु को स्कूल के प्रिंसिपल जितेंद्र कुमार और एक टीचर ने बुरी तरह से पीटा है। छात्र घर पहुंचा और अपने माता-पिता को पूरी घटना की जानकारी दी। पीड़ित ने सोशल मीडिया पर अपने शरीर के चोट के निशान दिखाए हैं। उन्होंने यूपी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को भी टैग करके इस घटना को सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिससे मामले की गंभीरता स्पष्ट हो रही है।
ये भी पढे़ंः Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के इन 5 प्रोजेक्ट्स के फ्लैट खरीदारों के लिए अच्छी खबर
जानिए क्या कहा पुलिस ने
इस मामले को लेकर सेक्टर-49 थाना प्रभारी ने जानकारी दी कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। छात्र को चिकित्सा जांच (Medical Checkup) के लिए भेजा गया है और आरोपी शिक्षक की तलाश की जा रही है। यह घटना शैक्षणिक संस्थानों में बच्चों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठाती है। शिक्षा के मंदिर में ही एक बच्चे के साथ इस तरह की हिंसा चिंता का विषय है।