Gaur City 2 के 16th एवेन्यू में लगी आग..मेंटनेंस-सुरक्षाकर्मियों को सलाम

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट नोएडा
Spread the love

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida West) की गौड़ सिटी 2(Gaur City-2) में 20 मंजिल के अपार्टमेंट (Apartment) 16th एवेन्यू में कल यानी गुरुवार सुबह भीषण आग लग गई। आग C टॉवर की दूसरी मंजिल फ्लैट नंबर C-2019 में लगी जिसने देखते ही देखते तीसरी मंजिल पर ठीक ऊपर के फ्लैट C-3019 को अपनी जद में ले लिया। टॉवर में कई लोग अंदर फंस गए थे।

16th एवेन्यू के AOA सदस्य ने ख़बरीमीडिया को जो जानकारी दी उसके मुताबिक जैसे ही फ्लैट में आग लगी चारों तरफ हड़कंप मच गया। ऐसे में मैं 16th एवेन्यू की मेंटनेंस टीम और सुरक्षाकर्मियों ने अपनी जान की परवाह किए बिना आग बुझाने की कोशिशों में जुट गए। मैं उनके असाधारण प्रयासों की सराहना करता हूं। आपकी त्वरित प्रतिक्रिया, कुशल समन्वय और निस्वार्थ कार्य आपके व्यावसायिकता और हमारे समाज में सभी की भलाई के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण हैं। आपकी असाधारण सेवा, समर्पण और कर्तव्य की सीमा से ऊपर जाने के लिए धन्यवाद। आपके प्रयासों ने निस्संदेह महत्वपूर्ण प्रभाव डाला है।

अफरातफरी के इस माहौल में President Amit Chauhan, Asst. Secretary Suresh Makroo, Secretary Deepak Shivnani and member Deepak Singh सभी मौके पर मौजूद थे और rescue में मेंटनेंस टीम और सुरक्षाकर्मियों की मदद कर रहे थे।
ये भी पढ़ेः Noida के बाद दिल्ली में हादसा..मॉल की छत का हिस्सा गिरने से हड़कंप

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन (Greater Noida Extension) की गौर सिटी 2 में दूसरी मंजिल के एक फ्लैट में रहने वाले अजय सिंह फ्लैट को बंद करके कहीं गए हुए थे। तभी अचानक उनके बंद फ्लैट में आग लग गई। आग तेजी से फैलती हुई ऊपरी मंजिल तक जा पहुंची। आग की लपटें देखते ही सोसायटी में हड़कंप मच गया। आग में 2 फ्लैट पूरी तरह जल गए। सूचना पर दमकल (Fire Truck) के 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची। बाकी आसपास से फायर टेंडर को बुलाया गया। सोसायटी में धुएं के कारण अफरातफरी मची रही। कई अन्य फ्लैट्स में भी धुआं फैल गया। आग की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।

अंदर फंसे लोगों का रेस्क्यू किया

आग की तपिश की वजह से ऊपर के फ्लैट में लगी आग से बालकनी (Balcony) के शीशे तक टूट गए। आग लगने की वजह से टावर में रहने वाले लोग भागकर नीचे आए। फायर बिग्रेड की टीम ने भी अंदर फंसे लोगों का रेस्क्यू किया।

Pic Social Media

फ्लैट में रखा हुआ सारा सामान जलकर राख

जिला दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार (Pradeep Kumar) ने बताया कि 9:45 पर आग लगने की सूचना मिली थी। इसके बाद दमकल की 3 गाड़ियों को गौर सिटी 2 के लिए रवाना किया गया। यहां आकर देखा तो पता चला की सेकेंड फ्लोर पर आग लगी हुई थी। हादसे में कोई भी जनहानि नहीं हुई है। आग की लपटें ऊपर फ्लोर पर भी पहुंच गई और उनकी बालकनी को चपेट में ले लिया। फ्लैट में रखा सामान जलकर राख हो गया।