टाइम्स नाउ नवभारत की एंकर ने लिया बड़ा फैसला

TV
Spread the love

बड़ी खबर टाइम्स नेटवर्क के चैनल टाइम्स नाउ नवभारत से आ रही है। जहां बतौर सीनियर एंकर/सीनियर एडिटर अपनी जिम्मेदारी निभा रहीं मीनाक्षी कंडवाल ने टीवी पत्रकारिता से खुद को अलग कर लिया है। मीनाक्षी अब अपना यू-ट्यूब चैनल चलाएंगी। मीनाक्षी के मुताबिक उन्होंने ये फैसला बेहद सोच-समझकर लिया है।  टाइम्स नाउ नवभारत में मीनाक्षी रात 10 बजे का शो- ओपिनियन इंडिया का होस्ट करती थीं।

इसके पहले मीनाक्षी ‘आजतक’ न्यूज चैनल के साथ बतौर डिप्टी एडिटर जुड़ीं हुईं थीं। वे ‘आजतक’ पर सुबह 10-11 बजे की डिबेट होस्ट करती थीं।  

मीनाक्षी देश की पहली ऐसी न्यूज एंकर हैं, जिन्होंने स्टार न्यूज का बहुचर्चित टैलेंट हंट जीतकर टीवी न्यूज की दुनिया में इतिहास रचा। 2010 में ‘स्टार एंकर हंट’ जीतकर मीनाक्षी ने ‘स्टार न्यूज’ (अब एबीपी न्यूज) से एंकरिंग करियर की शुरुआत की। फिर ‘इंडिया टीवी’ और 2015 में ‘आजतक’ जॉइन किया, तब से वह यहीं थीं। दिल्ली यूनिवर्सिटी के विवेकानंद कॉलेज से कॉमर्स ग्रेजुएट मीनाक्षी ने मॉस कम्युनिकेशन में एमए भी किया है।  

भारत-पाकिस्तान के बीच करतारपुर कॉरिडोर के लिए रिपोर्टिंग हो या फिर भारत-चीन के बीच महाबलीपुरम द्विपक्षीय वार्ता, प्रयागराज कुंभ हो या फिर नोटबंदी की रिपोर्ट, मीनाक्षी की रिपोर्टिंग बेहद सराही गई है।

खबरीमीडिया की तरफ से मीनाक्षी कंडवाल को नई पारी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।

READ : Meenakshi Kandwal, Khabrimedia, Breaking News, Tv Media, Latest hindi News, News Update, Journalist, Journalism  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *