Punjab News: पंजाब के इन जिलों के स्कूल कल बंद रहेंगे। पंजाब (Punjab) के कई जिलों में 27 जनवरी की छुट्टी का ऐलान किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि जिलों (Districts) के प्रमुखों ने अपने-अपने स्तर पर छुट्टी घोषित कर दी है। यहां के सरकारी, अर्द्ध सरकारी (Semi Government) और प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः पंजाब के स्कूलों को CM मान का तोहफ़ा..बच्चों की परीक्षा की तैयारी के लिए दिए 1.92 करोड़
आपको बता दें कि उक्त छुट्टी की घोषणा गणतंत्र दिवस (Republic Day) को लेकर की गई है। अधिकारियों का कहना है कि बच्चों ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था। इसके लिए सभी बच्चों (Children) को 27 जनवरी की छुट्टी की घोषणा की गई है। यहां के सरकारी, अर्द्ध सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे।
पंजाब के 7 जिलों में कल रहेगी छुट्टी
गणतंत्र दिवस (Republic Day) को लेकर जिला पठानकोट, पटियाला, रोपड़, शहीद भगत सिंह नगर, साहिबजादा अजीत सिंह नगर, संगरूर और तरनतारन में कल शनिवार छुट्टी की घोषणा की गई है। वीरवार गणतंत्र दिवस के दिन सरकारी कार्यक्रमों में बच्चों ने हिस्सा लिया था। जिसके चलते ये फैसला लेते हुए संबंधित जिलों में 27 जनवरी की छुट्टी (Holiday) का ऐलान किया गया है।