Samana Innova Accident: पंजाब के सीएम भगवंत मान ने समाना में हुए भीषण सड़क हादसे को लेकर सख्त रुख अपनाया है।
Samana Innova Accident: पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने समाना में हुए भीषण सड़क हादसे को लेकर सख्त रुख अपनाया है। बता दें कि शनिवार को उन्होंने 7 मई को इनोवा कार (Innova Car) और ट्रॉले की टक्कर में जान गंवाने वाले सात स्कूली बच्चों (School Children) के परिजनों से मुलाकात की। इस हादसे को अपूरणीय क्षति बताते हुए उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और भरोसा दिलाया कि सरकार उनके साथ मजबूती से खड़ी है।

जिम्मेदारों पर होगी सख्त कार्रवाई
सीएम मान (CM Mann) ने कहा कि इस दिल दहलाने वाले हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि चाहे कितने भी प्रभावशाली लोग हों, केस को लटकाने या इंसाफ में बाधा डालने की कोशिश करने वालों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई होगी जो मिसाल बनेगी।
ये भी पढ़ेंः Punjab सरकार ने बढ़ाया पुलिस अधिकारियों का मान, 85 इंस्पेक्टर बने DSP
अवैध खनन और ओवरलोड वाहनों पर शिकंजा
पत्रकारों से बातचीत में सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने कहा कि इस दुखद हादसे में होनहार छात्रों को खोना बेहद पीड़ादायक है। उन्होंने घोषणा की कि राज्य सरकार आम लोगों की जान को खतरे में डालने वालों को बर्दाश्त नहीं करेगी। इसके लिए अवैध खनन और ओवरलोड वाहनों के खिलाफ विशेष अभियान शुरू किया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः Punjab सरकार नकली बीजों पर लगाएगी लगाम, जुलाई से लागू होगा नया सिस्टम
मृतक बच्चों की याद में बनेगा पार्क
हादसे में जान गंवाने वाले बच्चों को श्रद्धांजलि देते हुए सीएम मान (CM Mann) ने उनकी स्मृति में एक पार्क बनाने की घोषणा की। यह पार्क बच्चों की याद को जीवित रखने और उनके प्रति सम्मान व्यक्त करने का प्रतीक होगा।