Punjab

Punjab में MSP पर धान की बिक्री जारी, अबतक इतने लाख किसानों ने उठाया फायदा

पंजाब
Spread the love

Punjab की अनाज मंडियों में धान की सरकारी बिक्री का दौर जारी है।

Punjab News: पंजाब की अनाज मंडियों में धान की सरकारी बिक्री (Government Sale) का दौर जारी है। इस साल ग्रेड ‘ए’ धान (Grade ‘A’ Paddy) की खरीद तय न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Price) 2,320 रुपये प्रति क्विंटल पर की जा रही है। मतलब किसान को प्रति किलो धान (Paddy) की कीमत 23.20 रुपए दी जा रही है। खरीदी का ये समय खरीफ फसलों की सीजन 2024-25 है। जिसमें अभी तक कुल 27995 करोड़ की सरकारी खरीद (Government Purchase) की गई है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab By-Election: ‘AAP’ पार्टी ने चब्बेवाल क्षेत्र के लिए नई विकास परियोजनाओं का किया वादा

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

आपको बता दें कि 8 नवंबर तक पंजाब की मंडियों (Mandis of Punjab) में 126.67 लाख मीट्रिक टन धान पहुंच चुका था। जिसमें से 120.67 लाख मीट्रिक टन धान राज्य की एजेंसी और फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (Food Corporation of India) ने संग्रहित किया है। खरीफ के इस सीजन में धान की छिलाई के लिए 4839 मिलर्स ने आवेदन डाला है। जबकि 4743 मिलर्स को पंजाब सरकार पहले से ही काम आवंटित कर चुकी है।

खरीफ मार्केटिंग सीजन (Kharif Marketing Season) 2024-25 के लिए धान की खरीद पंजाब में बीते महीने 1 अक्टूबर से शुरू की जा चुकी है और किसानों से सुचारू रूप से खरीद के लिए राज्य भर में 2927 नियमित मंडियां और अस्थायी यार्ड चालू है।

पंजाब के 6.58 लाख किसानों को फायदा

वहीं चालू खरीफ मार्केटिंग सीजन 2024-25 में अब तक सरकार द्वारा खरीदा गया कुल धान 27,995 करोड़ रुपये है, जिससे पंजाब में लगभग 6.58 लाख किसान लाभान्वित हुए हैं। इसके साथ ही 4,839 मिलर्स ने धान की छिलाई के लिए आवेदन किया है और 4,743 मिलर्स को पंजाब सरकार द्वारा पहले ही काम आवंटित किया जा चुका है।

30 नवंबर तक चलेगी सरकारी खरीद

केंद्र सरकार ने चालू खरीफ मार्केटिंग सीजन (Kharif Marketing Season 2024-25) के लिए धान खरीद का अनुमानित लक्ष्य 185 LMT तय किया है जो 30 नवंबर 2024 तक जारी रहेगा। मंडियों से धान का उठाव जोरों पर है और रोजाना की तय मात्रा से अधिक धान का उठाया जा रहा है। ऐसे में धान खरीद ठीक तरह से चल रही है।

ये भी पढ़ेः Punjab: मान सरकार ने दिया तोहफा.. स्वास्थ्य विभाग को मिलेंगे 400 नए डॉक्टर

2024-25 में पंजाब से 185 लाख टन धान खरीदेगा

वहीं पिछले साल की बात कि जाए तो साल 2023 में खरीफ मार्केटिंग सीजन (Kharif Marketing Season) में पंजाब से 124.14 लाख टन चावल की खरीदी की गई थी। पीटीआई के मुताबिक केंद्र खरीफ मार्केटिंग सीजन 2024-25 में पंजाब से 185 लाख टन धान खरीदेगा और खरीद की टारगेट को पूरा करने के लिए स्टोरेज की पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी।