SRH के लिए आई दुःखद खबर, IPL 2024 से बाहर हुआ ये विदेशी खिलाड़ी

IPL 2024 क्रिकेट WC
Spread the love

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन अपने जोर शोर पर है लेकिन इसी बीच सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के लिए बुरी खबर सामने आई है जहां टीम के सबसे उपयोगी गेंदबाज अब पूरे इस सीजन के लिए बाहर हो गये हैं। हैदराबाद की टीम इस सीजन अगल ही फॉर्म में दिख रही है और अभी तक खेले गए अपने 4 मैच में 2 जीत और 2 हार के साथ पॉइंट टेबल में 5वें स्थान पर है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः IPL 2024: मुंबई ने राहत की सांस, टीम में शामिल हुआ धांसू बल्लेबाज

Pic Social Media

अब आईपीएल 2024 (IPL 2024) के बीच में ही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को तगड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार खिलाड़ी वानिंदु हसरंगा आईपीएल 2024 से बाहर हो गए हैं और इस सीजन वह लीग में आगे हिस्सा नहीं लेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम उनके रिप्लेसमेंट की तलाश में है।

ये भी पढे़ंः IPL 2024: व्यूअरशिप के टूटे सारे रिकॉर्ड, 10 मैचों को 35 करोड़ लोगों ने देखा

Pic Social Media

रिपोर्ट के मुताबिक श्रीलंका क्रिकेट ने बीसीसीआई (BCCI) को बताया है कि लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा चोटिल हो गए हैं और मौजूदा सीजन में वह हिस्सा नहीं लेंगे। क्रिकबज की रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि श्रीलंका क्रिकेट ने बीसीसीआई को पत्र लिखकर कहा है कि 26 साल का ये खिलाड़ी टखने की चोट को ठीक करने के लिए रिहैबिलिटेशन से गुजरेगा। जिसमे काफी समय लगेगा और इसी वजह से इस सीजन आईपीएल से पूरी तरह से बाहर रहेंगे।

आईपीएल में वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) सनराइजर्स हैदराबाद से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा रह चुके हैं। वहीं, आईपीएल 2024 ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने वानिंदु हसरंगा को अपने साथ जोड़ा। अब तक वानिंदु हसरंगा आईपीएल में 26 मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें बतौर गेंदबाज 8.13 की इकॉनमी और 21.37 की एवरेज से 35 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। आईपीएल में वानिंदु हसरंगा का बेस्ट बॉलिंग फिगर 18 रन देकर 5 विकेट है।