Vastu Tips: घर में झाड़ू रखने के नियम..नहीं आएगी दरिद्रता

Vastu-homes
Spread the love

नीलम सिंह चौहान, खबरीमीडिया

Broom Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के मुताबिक मानें तो इसके अनुसार दिशा का एक अलग ही महत्व है. इसमें हर चीज को एक सुनिश्चित जगह पर रखने के उपायों के बारे में बताया गया है, ताकि घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहे. इसी तरह वास्तु शास्त्र में झाड़ू से जुड़ी कुछ वास्तु नियमों के बारे में भी बताया गया है, कि कहां झाड़ू रखना चाहिए और किधर नहीं.

क्या है झाड़ू रखने के नियम
झाड़ू रखने के नियम के बारे में बात करें तो पश्चिम और दक्षिण के बीच की जगह सबसे की जगह बेहतरीन मानी गई है. साथ ही साथ झाड़ू को कभी भी खड़ा करके नहीं रखना चाहिए. याद रखें कि झाड़ू को हमेशा लिटा के रखे. झाड़ू को गलती से भी किचन में न रखें. मान्यता के अनुसार ऐसा करने से माँ लक्ष्मी रूठ जाती हैं और आपके घर में धन की कमी होना प्रारम्भ हो जाती है.

यह भी पढ़ें: भगवान को भोग लगाते समय इन बातों पर ज़रूर दें ध्यान

हमेशा इन बातों को ध्यान में रखें
कोशिश करें कि घर में कभी भी टूटी हुई झाड़ू को न रखें, उसे फेंक दें. झाड़ू को कभी भी पैर न लगाएं. वहीं शाम के वक्त कभी भी झाड़ू न लगाएं. यदि आप ऐसा करते हैं तो आर्थिक स्थिति खराब हो जाती है. सूर्योदय के बाद और सूर्यास्त के कुछ समय पहले तक झाड़ू लगाई जा सकती है.

जानें कब खरीदें झाड़ू
नई झाड़ू खरीदने के लिए मंगलवार, शनिवार, रविवार और अमावस्या का दिन सबसे अच्छा माना गया है. वहीं भूलकर भी सोमवार के दिन झाड़ू न खरीदें. माना जाता है कि सोमवार के दिन झाड़ू खरीदने से आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है.

READ: khabrimedia-latest Vaastu Tips-Latest Astro Tips-Lates Top Hindi News-Astrology-Latest Delhi-Ncr News-Noida News-Greater Noida News