Rule Change

Rule Change: आधार से लेकर कार तक, 1 जनवरी से क्या-क्या बदलने वाला है?

TOP स्टोरी Trending बिजनेस
Spread the love

1 जनवरी 2026 से नया साल शुरू होते ही कई महत्वपूर्ण आर्थिक, बैंकिंग और सरकारी नियम बदलने जा रहे हैं।

Rule Change: साल 2025 अब अपने अंतिम दौर में है और 1 जनवरी 2026 के साथ ही नया साल (New Year) कई अहम बदलाव लेकर आ रहा है। नए साल की शुरुआत के साथ आर्थिक, बैंकिंग, टैक्स, पेंशन और रोजमर्रा से जुड़े कई नियमों में बदलाव होंगे, जिनका सीधा असर आम लोगों की जिंदगी और जेब पर पड़ेगा। LPG गैस से लेकर कार की कीमतों तक, कई मोर्चों पर बदलाव देखने को मिल सकते हैं। आइए जानते हैं विस्तार से…

Pic Social Media

1. PAN-Aadhaar लिंक की अंतिम तारीख

पैन और आधार कार्ड को लिंक करने की अंतिम तारीख दिसंबर में खत्म हो रही है। अगर दोनों को 31 दिसंबर तक लिंक नहीं कराया गया, तो 1 जनवरी 2026 से पैन कार्ड निष्क्रिय हो जाएगा। निष्क्रिय पैन के बाद न तो आप इनकम टैक्स रिफंड ले पाएंगे, न ही बैंकिंग सेवाओं और सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे।

2. UPI, SIM और मैसेजिंग नियम होंगे सख्त

1 जनवरी 2026 से डिजिटल पेमेंट और UPI से जुड़े नियमों में सख्ती की जाएगी। बैंक और सरकारी एजेंसियां फ्रॉड रोकने के लिए नए सुरक्षा प्रावधान लागू कर रही हैं। साथ ही, SIM वेरिफिकेशन के नियम भी कड़े होंगे ताकि WhatsApp, Telegram और Signal जैसे प्लेटफॉर्म्स के जरिए हो रहे साइबर फ्रॉड पर लगाम लगाई जा सके।

3. बैंक FD और लोन दरों में बदलाव

जनवरी से देश के प्रमुख बैंक एसबीआई, पीएनबी और एचडीएफसी लोन की ब्याज दरों में कटौती लागू करने जा रहे हैं। वहीं, नई फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) दरें भी प्रभावी होंगी। ब्याज दरों में यह बदलाव आपके निवेश और EMI दोनों को प्रभावित करेगा।

4. एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में बदलाव

हर महीने की तरह 1 जनवरी 2026 को भी एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम संशोधित होंगे। दामों में गिरावट या बढ़ोतरी दोनों की संभावना है। दिसंबर में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 10 रुपये की कमी की गई थी, जिसके बाद दिल्ली में इसका रेट 1,580.50 रुपये हो गया था।

5. CNG, PNG और जेट फ्यूल के दाम भी बदलेंगे

एलपीजी के साथ ही ऑयल कंपनियां हर महीने सीएनजी, पीएनजी और जेट फ्यूल (ATF) के दामों में बदलाव करती हैं। 1 जनवरी 2026 को भी इनके नए रेट तय किए जाएंगे। ATF, जिसे जेट फ्यूल भी कहा जाता है, घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों में अलग-अलग दरों पर बेचा जाता है।

ये भी पढ़ेंः Cab: महिलाओं के लिए खुशखबरी, कैब बुक करते समय मिलेगा ये ऑप्शन

6. नया टैक्स कानून लागू होने की तैयारी

नया इनकम टैक्स एक्ट 2025 भले ही 1 जनवरी 2026 से पूरी तरह लागू न हो, लेकिन जनवरी तक सरकार नए ITR फॉर्म और संबंधित नियमों को नोटिफाई करेगी। यह नया कानून पुराने Income-tax Act, 1961 की जगह लेगा। नए नियमों के तहत टैक्स रिटर्न प्रक्रिया को सरल बनाया जाएगा और कर निर्धारण वर्ष (Tax Year) की परिभाषा में भी बदलाव होगा।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

7. 8वें वेतन आयोग का असर

केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए 8वां वेतन आयोग 1 जनवरी 2026 से प्रभावी होने की उम्मीद है। हालांकि, इसके लागू होने में कुछ समय लग सकता है। लागू होने के बाद कर्मचारियों को सैलरी और पेंशन का लाभ 1 जनवरी 2026 से रेट्रोस्पेक्टिव इफेक्ट के साथ दिया जाएगा। ध्यान देने योग्य है कि 7वां वेतन आयोग 31 दिसंबर 2025 को समाप्त हो रहा है।

8. किसानों के लिए नए नियम

यूपी समेत कई राज्यों में किसानों को PM-किसान योजना का लाभ पाने के लिए यूनिक किसान आईडी अनिवार्य होगी। इसके अलावा, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अब जंगली जानवरों से फसल को हुए नुकसान की रिपोर्ट 72 घंटे के भीतर की जाती है तो उसे भी बीमा कवर में शामिल किया जाएगा।

ये भी पढ़ेंः Zero Balance: 2026 से बदल जाएगा जीरो बैलेंस का फार्मूला, अकाउंट में रखने होंगे इतने पैसे

9. वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी

नए साल से वाहन खरीदना महंगा हो जाएगा। 1 जनवरी 2026 से निसान, बीएमडब्ल्यू, JSW एमजी मोटर, रेनो और एथर एनर्जी जैसी कंपनियां अपनी गाड़ियों की कीमतों में 3 हजार रुपये से लेकर 3 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करने जा रही हैं। टाटा मोटर्स और होंडा ने भी दाम बढ़ाने के संकेत दिए हैं।