नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया
बड़ी खबर ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) की सोसायटी हिमालय प्राइड ( Himalya Pride) से आ रही है.. जहां कल लोग दिन-भर पानी की किल्लत से जूझते रहे। सुबह से शाम बिना पानी के लोग इतना परेशान हो गए कि देर शाम पुलिस तक बुलानी पड़ी।
यह भी पढ़ें: Gaur City 2 के रक्षा आडेला में बिजली गुल..हंगामा फुल
स्थानीय लोगों का मानना है कि यहां आए दिन पानी की समस्या बनी रहती है। जिसे लेकर मेंटनेंस की टीम प्रॉपर ध्यान नहीं दे रही है।
ये भी पढ़ें: बेंगलुरु..इंदौर से भी खूबसूरत होगा नोएडा..तैयारी शुरू
पानी के अलावा भी कई तरह की बुनियादी सुविधाओं का अभाव यहां रहने वाले लोगों को परेशानी में डाल रहा है।
ऐसा कोई पहली बार नहीं हुआ है जब लोगों को पानी कि किल्लत झेलनी पड़ी हो। इससे पहले भी 22 अगस्त को लोगों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ा था। तब लगातार 72 घंटे तक पानी नहीं आया था। ऐसे में लोग हैरान और परेशान दोनो हैं कि समस्या का समाधान कैसे निकाला जाए।