Noida News: ग्रेटर नोएडा की हाउसिंग सोसाइटी में सिक्योरिटी गार्डों (Security Guards) और रेजिडेंट्स के बीच झड़प होने की ख़बर आए दिन सामने आते रहते हैं। ताजा मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी से है जहां विवाद के बीच एक युवक ने हवाई फायरिंग (Air Firing) की। तब तक 112 नंबर की पुलिस मौके पर आ गई। इसके बाद पुलिस गार्ड (Police Guard) को ही उठाकर ले गई। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Greater Noida West: बाउंसर-गार्ड ने मिलकर रेजिडेंट को पीटा
यूपी के ग्रेटर नोएडा की हाउसिंग सोसाइटी (Housing Society) के सिक्योरिटी गार्डों और लोगों के बीच झड़प होने के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं। यह मामला ग्रेटर नोएडा के पंचशील ग्रीन्स-2 सोसाइटी (Panchsheel Greens-2 Society) का है। यहां बीते शनिवार को एक युवक ने कॉलोनी के गार्ड के साथ अभद्रता की। विवाद बढ़ने पर हवाई फायर भी कर दिया।
जानिए क्या है मामला?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सोसायटी के लोगों ने बताया कि मामला बीते शनिवार रात करीब 1 बजे का है। बीते शनिवार रात पंचशील ग्रीन्स-2 सोसाइटी में एक युवक गेस्ट बनकर किसी फ्लैट में आए थे। रॉन्ग साइड (Wrong Side) से निकलने पर गार्ड ने उन्हें रोका। जिससे वह भड़क गए और गार्ड के साथ गाली-गलौज की।
उसके बाद बाहर सर्विस लेन (Service Lane) में कार लगाकर अपनी पिस्तौल कार से निकाल लाए। स्थानीय लोग बता रहे हैं कि उसके बाद हवाई फायरिंग की। तब तक 112 नंबर की पुलिस मौके पर आ गई। इसके बाद पुलिस गार्ड को ही उठाकर ले गई।
कोतवाली प्रभारी बिसरख अरविंद कुमार (Arvind Kumar) ने बताया है कि हवाई फायरिंग करने के आरोप में सुरक्षा गार्डों को हिरासत में लिया था। दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया है। सभी लोग सोसायटी के ही रहने वाले हैं, उनमें कोई पुलिस अधिकारी शामिल नहीं था।