Said heart's words for Champion Trophy 2025

PAK में झंडा गाड़ेंगे रोहित-विराट, जय शाह ने चैंपियन ट्रॉफी को लेकर किया बड़ा ऐलान

T-20 क्रिकेट WC खेल
Spread the love

Champion Trophy 2025: भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को हराकर दूसरी बार जहां कप पर कब्जा जमाया तो वहीं अब बीसीसीआई (BCCI) और टीम इंडिया (Team India) का पूरा फोकस पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाले आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) पर आ गई है। आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी के लिए टीम ने अभी से तैयारियां शुरु कर दी है।

ये भी पढ़ेः वर्ल्ड चैंपियन पर पैसों की बारिश..टीम इंडिया को 125 करोड़ का इनाम

Pic Social Media

ट्रॉफी जीतने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ रविंद्र जडेजा ने टी20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था जिसके बाद हर किसी के मन में एक ही सवाल खड़े हो रहे थे कि क्या रोहित और विराट पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाले आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी में खेलेंगे या नहीं। रोहित और विराट पर बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी में टी20 विश्व कप की तरह की टीम बनेंगे। इसमें रोहित और विराट भी होंगे।

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) 2025 का फरवरी में आयोजन होना है। यह वनडे फॉर्मेट में होगा। टीम इंडिया का अगला टारगेट आईसीसी का यही खिताब है। इसमें विराट और रोहित भी खेलेंगे। पीटीआई की एक खबर के मुताबिक जय शाह ने कहा, ”मैं चाहता हूं कि टीम इंडिया सभी खिताब जीते। हमारे पास सबसे बड़ी बेंच स्ट्रेंथ है। इस टीम से सिर्फ तीन खिलाड़ी जिम्बाब्वे खेलने जा रहे हैं। हमारी टीम जिस तरह से आगे बढ़ रही है उस तरह से अगला टारगेट वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और चैंपियंस ट्रॉफी है। इसमें इसी तरह की टीम बनेगी। इसमें सीनियर प्लेयर्स भी खेलेंगे।”

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः रविंद्र जड़ेजा ने T-20 क्रिकेट को कहा अलविदा, रोहित-विराट पहले ही ले चुके है संन्यास

सीनियर खिलाड़ी से मतलब साफ है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम का हिस्सा होंगे और दोनों साथ मिलकर एक और आईसीसी ट्रॉफी भारत की झोली में डालना चाहेंगे।

इस बार चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) का आयोजन पाकिस्तान में होना है। इसमें कुल 8 टीमें 15 मैच खेलेंगी। लेकिन संभावित: टीम इंडिया यहां खेलने नहीं जाएगी। इसको लेकर कई तरह के बयान सामने आ चुके हैं। इस बार चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल पर करवाया जा सकता है। टीम इंडिया के मैच किसी और वेन्यू पर आयोजित हो सकते हैं। हालांकि इसको लेकर अभी तक किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।