IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ रांची टेस्ट में 5 विकेट की जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) काफी गदगद है। और उन्होंने ने इस जीत को युवाओं के नाम किया। रोहित शर्मा ने युवा खिलाडी ध्रुव जुरेल, यशस्वी जायसवाल, आकाश दीप और सरफराज खान की जमकर तारीफ की तो वहीं रणजी मैच (Ranji Match) से दूर रहने वाले खिलाड़ियों (Players) को चेतावनी दे डाली।
ये भी पढ़ेः IPL में नहीं मिला ख़रीदार..अब बोली लग रही है धुआँधार
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
रोहित शर्मा ने इंग्लैंड (England) के खिलाफ चौथे टेस्ट में 5 विकेट से मिली जीत के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि ‘जिन लोगों को भूख है हम उन्हीं लोगों को मौका देंगे। अगर भूख नहीं है तो उनको खिलाने का कोई मतलब नहीं है।’
भारतीय कप्तान ने कहा, ‘मैंने यहां टीम में कोई भी ऐसा खिलाड़ी नहीं देखा जो भूखा नहीं हो। सभी लड़के जो यहां हैं और जो नहीं हैं, वे सभी खेलना चाहते हैं। लेकिन टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में आपको बहुत कम मौके मिलते हैं। अगर आप उनका फायदा नहीं उठाते तो वे चले जाते हैं।’
यहीं नही प्रेस कांफ्रेंस में जब उनसे सवाल किया गया कि ईशान (Ishaan) अपने राज्य झारखंड के लिए रणजी ट्रॉफी में नहीं खेले। लेकिन अगले महीने होने वाले आईपीएल के लिए उन्हें मुंबई इंडियंस के अपने कप्तान हार्दिक पंड्या के साथ बड़ौदा में ट्रेनिंग करते हुए देखा गया। और क्या लुभावनी लीग युवा खिलाड़ियों के बीच टेस्ट क्रिकेट खेलने की चाहत को प्रभावित कर रही है। इसके जवाब में रोहित ने कहा कि ‘टेस्ट क्रिकेट सबसे कठिन प्रारूप है। यदि आप इस प्रारूप में उत्कृष्टता और सफलता हासिल करना चाहते हैं तो आपको भूख दिखानी होगी।’
बिना किसी का नाम लिए रोहित ने टीम प्रबंधन द्वारा तय किए गए कड़े चयन मानदंडों की ओर इशारा किया। रोहित ने कहा, ‘यह पता चल जाता है कि जिसको भूख नहीं है और किन लोगों को यहां पर रहना नहीं है। यह पता चलता है। जिन लोगों को भूख है, कठिन परिस्थितियों में खेलना है, उन लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी। यह सरल सी बात है।’
रोहित शर्मा का ये बयान तब आया है जब खुद बीसीसीआई (BCCI) ने कुछ दिन पहले साफ कर दिया था कि अगर किसी भी खिलाडी को टीम इंडिया की इंटरनेशनल टीम में जगह बनानी है तो पहले घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन करना होगा। लेकिन बीसीसीआई के चेतावनी के बाद भी ईशान किशन और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) अपनी अपनी टीम के लिए रणजी मैच में नहीं उतरे थे। अब रोहित शर्मा का इस तरह का बयान देना ईशान किशन जैसे खिलाड़ियों के लिए खतरे की घण्टी से कम नहीं है।