Republic Bharat:: अगर आप भी टीवी के पत्रकार हैं, कहीं जॉब कर रहे हैं या फिर नौकरी बदलना चाहते हैं तो अर्नब गोस्वामी के चैनल रिपब्लिक भारत(Republic Bharat) में आपके लिए जगह है। चैनल ने आउटपुट डिपार्टमेंट में अनुभवी टीवी पत्रकारों से आवेदन मंगवाए हैं।
ये भी पढ़ें: Padmaja Joshi: NDTV या फिर कहीं और जा रही हैं एंकर पद्मजा जोशी!

चयन प्रक्रिया के तहत उन्हीं उम्मीदवारों पर विचार किया जाएगा, जिनके पास टीवी न्यूज इंडस्ट्री में 5 से 10 वर्षों का ठोस अनुभव है।
चयनित पत्रकारों की तैनाती चैनल के नोएडा स्थित मुख्यालय (सेक्टर 158) में की जाएगी। अप्लाई करने के लिए नीचे विज्ञापन में दिया QR कोड स्कैन करें।

