Sucharita Kukreti resigns from Republic Bharat, new home is NDTV India

Republic Bharat: रिपब्लिक भारत से सुचरिता कुकरेती का इस्तीफा, इस चैनल का दामन थामा

TV
Spread the love

Republic Bharat: बड़ी ख़बर अर्नब गोस्वामी के चैनल रिपब्लिक भारत(Republic Bharat) से आ रही है। चैनल में बतौर सीनियर एडिटर और सीनियर एंकर सुचरिता कुकरेती(Sucherita Kukereti) ने चैनल को अलविदा कह दिया है। सुचरिता का नया ठिकाना एनडीटीवी इंडिया है। सुचरिता यहां कौन सा शो करेंगी फिलहाल ये तय नहीं हो पाया है।

आपको बता दें इंडिया टीवी में 14 सालों की लंबी पारी के बाद सुचरिता कुकरेती ने जनवरी 2019 में रिपब्लिक भारत का दामन थामा था और वो शाम छह बजे आने वाले डिबेट शो ‘महाभारत’ (Mahabharat) को होस्ट कर रही थीं। इसके अलावा वह ‘रिपब्लिक भारत’ और ‘रिपब्लिक टीवी’ की प्राइम टाइम एंकर भी थीं।

सुचरिता विभिन्न राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के साथ ही कई लोकसभा भी चुनाव कवर कर चुकी हैं। ‘इंडिया टीवी’ में रहते हुए वह इलेक्शन आउटडोर शो ‘क्यों चुनें आपको’ भी कर चुकी हैं। इस शो ने उस दौरान काफी सुर्खियां बटोरी थीं और यह नंबर वन इलेक्शन शो बन गया था। कई बड़े नेताओं का इंटरव्यू करने के साथ ही वह प्रधानमंत्री की विदेशी यात्रा को भी कवर कर चुकी हैं।

सुचरिचा कुकरेती ने दिल्ली के वेंकटेश्वर कॉलेज से अंग्रेज़ी साहित्य में शिक्षा प्राप्त की लेकिन पत्रकारिता में रुझान की वजह से वो इस फील्ड से जुड़ीं। सुचरिता अभिनय की दुनिया से भी जुड़ी रहीं और उन्होंने ड्रामाटेक के साथ मिलकर जहां नाटकों में अभिनय भी किया।

ख़बरी मीडिया की तरफ से सुचरिता कुकरेती को नई पारी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।