उत्तराखंड के 7 जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है।
Uttarakhand News: उत्तराखंड के 7 जिलों में मौसम विभाग (Meteorological Department) ने भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट (Red Alert) जारी किया है। इसके तहत अगले 24 घंटों में अत्यधिक वर्षा की संभावना जताई गई है। इस चेतावनी को देखते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने जनता से सतर्कता बरतने की अपील की है।

सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि सभी नागरिक मौसम विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें और अनावश्यक यात्रा से बचें। उन्होंने जनता से अनुरोध किया कि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति से बचने के लिए सुरक्षित स्थानों पर रहें और प्रशासन के संपर्क में बने रहें।
ये भी पढ़ेंः Uttarakhand में ग्लेशियर अध्ययन केंद्र खोलने की मांग, CM धामी ने बैठक में रखा प्रस्ताव
परीक्षार्थियों को समय से पहले परीक्षा केंद्र पहुंचने की सलाह
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य सिविल एवं प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री ने परीक्षार्थियों से विशेष अपील की है। उन्होंने कहा कि खराब मौसम को देखते हुए अभ्यर्थी समय से पहले परीक्षा केंद्र के लिए प्रस्थान करें, जिससे किसी भी असुविधा से बचा जा सके।
राज्य सरकार लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए
मुख्यमंत्री धामी (CM Dhami) ने कहा कि परीक्षार्थियों की सुरक्षा और परीक्षा, दोनों सरकार की प्राथमिकता हैं। राज्य सरकार लगातार मौसम की स्थिति पर नजर रख रही है और सभी जिलों के प्रशासन को अलर्ट पर रखा गया है।
ये भी पढ़ेंः Uttarakhand: सीएम हेल्पलाइन 1905 की शिकायतों को ‘फोर्स क्लोज’ न किया जाए, CM धामी ने दिए सख्त निर्देश
जिलाधिकारियों को दिए गए विशेष निर्देश
मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बारिश और अतिवृष्टि की संभावना को देखते हुए स्थानीय प्रशासन को अलर्ट मोड पर रखा जाए। इसके साथ ही किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित किए जाएं।

