Greater Noida News: अगर आप भी ग्रेटर नोएडा में प्लॉट खरीदने का सोच रहे हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए, नहीं तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) क्षेत्र के छपरौला स्थित सहारा सिटी (Sahara City) में प्राधिकरण ने बुलडोजर (Bulldozer) चलाया है। सवा लाख वर्ग मीटर से अधिक एरिया पर किए गए अवैध निर्माण (Illegal Construction) को प्राधिकरण ने गिरा दिया है। कुछ लोगों ने प्राधिकरण की इस कार्रवाई का विरोध किया लेकिन पुलिस के आगे उनकी एक न चली।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida वेस्ट में आपने यहां तो नहीं खरीद लिया प्लॉट? क्योंकि चल रहा है बुलडोजर
प्राधिकरण की टीम ने सवा लाख वर्ग मीटर एरिया को अवैध कब्जे से खाली करा दिया है। प्राधिकरण के परियोजना विभाग के महाप्रबंधक व ओएसडी हिमांशु वर्मा और एसीपी हेमंत उपाध्याय (ACP Hemant Upadhyay) के नेतृत्व में वरिष्ठ प्रबंधक राजेश कुमार, भारी संख्या में पुलिस, दो कंपनी पीएसी और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के वर्क सर्किल एक व दो के सभी सदस्यों को मिलकर इस कार्रवाई को पूरा करवाया। ओएसडी हिमांशु वर्मा ने कहा कि यह जमीन ग्रेटर नोएडा के अधिसूचित एरिया में है। इस पर अवैध कब्जा करने की कोशिश की जा रही थी, जिसको देखते हुए यह एक्शन लिया गया है।
पहले दिया नोटिस, फिर चला बुलडोजर
छपरौला की सहारा सिटी एरिया ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र के ही अन्तर्गत आता है। कुछ कॉलोनाइजर इस जमीन पर कॉलोनी काट रहे थे और छोटे-छोटे प्लॉट काटकर लोगों को बेच रहे थे। प्राधिकरण की ओर से पूर्व में धारा-10 की नोटिस जारी करते हुए इन कॉलोनाइजरों को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन उनकी तरफ से नोटिस पर कोई एक्शन नहीं लिया गया था।
इन कॉलोनाइजरों के खिलाफ प्राधिकरण की ओर से एफआईआर दर्ज कराने की कार्रवाई की जा रही है। प्राधिकरण के अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि अधिसूचित एरिया में जमीन पर अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी होगी। अगर कहीं पर अवैध निर्माण किया गया है तो उसको भी सील किया जाएगा।
आपको बता दें कि प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने परियोजना विभाग के सभी वर्क सर्किल प्रभारियों को अतिक्रमण के खिलाफ लगातार अभियान चलाने का निर्देश दिए है। उन्होंने सभी वर्क सर्किल प्रभारियों को निर्देश दिया है कि अधिसूचित एरिया में जहां भी अतिक्रमण हो रहा हो उसको अभियान चलाकर तोड़ दिया जाए।
4 घंटे में तक चला पीला पंजा
सुबह 11 बजे के आस पास टीम मौके पर आ गई। उसके बाद लगातार 4 घंटे तक 12 जेसीबी का प्रयोग करके अतिक्रमण हटाया गया। इसमें 5 डंपरों और अन्य मशीनरी का भी इस्तेमाल किया गया।