Greater Noida West

Greater Noida West में जाम ख़त्म करने वाला अथॉरिटी का प्लान पढ़ लीजिए

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Greater Noida West में नहीं मिलेगा जाम, जानिए क्या है अथॉरिटी का प्लान

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों के लिए बड़ी और राहत भरी खबर है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लगने वाला जाम यहां के लोगों को खूब परेशान करता है। लोगों को ट्रैफिक जाम (Traffic jam) से छुटाकार दिलाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) की अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (ACEO) प्रेरणा सिंह (Prerna Singh) ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित इटैड़ा गोलचक्कर (Itaida Roundabout) का निरीक्षण किया। आपको बता दें कि एसीईओ का यह निरीक्षण इस क्षेत्र में चल रहे यातायात सुधार कार्यों की प्रगति का जायजा लेने के लिए किया गया।
ये भी पढ़ेंः Supertech के फ्लैट ख़रीदार..ज़रूरी ख़बर पढ़ लीजिए

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

यू-टर्न का निर्माण लगभग पूरा

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के इटेड़ा गोल चक्कर पर काफी समय से यातायात की समस्या बनी हुई थी। इसे खत्म करने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एनजी रवि कुमार ने यू-टर्न बनाने और सड़क चौड़ीकरण के निर्देश जारी किए थे। निरीक्षण के दौरान एसीईओ ने पाया कि यू-टर्न का निर्माण कार्य करीब करीब पूरा हो गया है। हालांकि, सड़क चौड़ीकरण के कार्य की गुणवत्ता को लेकर उन्होंने नाराजगी जाहिर की। एसीईओ ने संबंधित वर्क सर्किल की टीम को फटकार लगाते हुए कार्य की गुणवत्ता में सुधार लाने और नियमित निगरानी करने के निर्देश भी दिए।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: महागुन मायवुड्स के रेजिडेंट्स चर्चा में क्यों हैं?

खत्म होगा जाम का झाम

एसीईओ प्रेरणा सिंह ने कहा कि यह परियोजना स्थानीय निवासियों और यात्रियों के लिए बहुत खास है। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि कार्य न केवल समय पर पूरा हो, बल्कि उच्च गुणवत्ता का भी हो। अधिकारियों के मुताबिक सड़क चौड़ीकरण का कार्य पूरा होते ही इसे वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा। इससे इस चौराहे पर लगने वाले ट्रैफिक जाम समाप्त हो जाएगा और यहां से आने जाने वाले लोगों की परेशानी दूर हो जाएगी।