नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया
Big Boss OTT: बिग बॉस देखना हम क्यों पसन्द करते हैं क्योंकि फेवरेट सेलिब्रिटीज के कई सारे राज हमें पता चलते हैं। चाहे बात हो उनकी डेटिंग लाइफ के बारे में या पर्सनल लाइफ के बारे में। ऐसे में आज बात करेंगे 90 की मशहूर एक्ट्रेस पूजा भट्ट ( Pooja Bhatt) के बारे में। जिन्होंने बिग बॉस के ओटीटी सीजन में कदम रखा था। वहीं पूजा भट्ट ने पिता महेश भट्ट के बारे में कई सारे बातें भी शेयर की जिसे जान दुनिया हैरान हो गई है।
Pic: Social Media
ऐसे में पूजा भट्ट ने अपनी निजी जिंदगी के बारे में कई सारी चीजों के बारे में खुलकर बताया। ये सारी चीजें लोगों को बहुत ही ज्यादा आश्चर्यचकित भी कर रही है।
ऐसे में जानते हैं कि वास्तव में आखिरकार मुद्दा क्या था:
बिग बॉस ओटीटी में पूजा भट्ट ने अपने दोस्तों से बातचीत के दौरान जीवन से जुड़े कुछ गहरे राजों को उजाकर किया। दरअसल पूजा भट्ट और उनके पिता महेश भट्ट स्कूल ड्रॉप आउट हैं। पूजा ने ये खुलासा किया कि उन्होंने हाई स्कूल भी खत्म नहीं किया है। आसान शब्दों में कहें तो पूजा हाई स्कूल भी पास नहीं हैं।
Pic: Social Media
यह भी पढ़ें: Big Boss में बिग ड्रामा..किसके X वाइफ़ ने दूसरी शादी कर ली?
बॉलीवुड के कई सेलेब्स जहां फॉरेन से पढ़ के आते हैं, वहीं पूजा भट्ट के इस खुलासे ने रूढ़िगत मानकों को चुनौती देने का काम किया है। पूजा ने ये बताने कि कोशिश की कि एकेडमिक डिग्री किसी भी व्यक्ति की प्रतिभा, रचनात्मक या क्षमता को प्रभावित नहीं करती है।
Pic: Social Media
साथ ही पूजा भट्ट ने अपने पारसी एजुकेशन के बारे में भी खुलासा किया, पूजा ने कहा कि ये अंग्रेजी भाषा के उनके असाधारण प्रभुत्व का रहस्य है।
शिक्षा किसी भी भाषा में हो वो व्यक्ति को कौशल और ज्ञान देती है। लेकिन साथ ही ये भी स्वीकार करना बहुत जरूरी है कि औपचारिक शिक्षा किसी व्यक्ति के मूल्य को निश्चित करने का एकमात्र जरिया नहीं होना चाहिए।
Pic: Social Media
अपने जिंदगी के निजी राजों को खोलकर, पूजा भट्ट की ईमानदारी ने लोगों के दिल को छू लिया। उन्होंने बताया कि महज एक कागज का टुकड़ा फ्यूचर डिसाइड नहीं कर सकता है इसके लिए टैलेंट और हार्ड वर्क होना भी बहुत जरूरी है।