RBI ने लगाया बैन.. इस बैंक के ग्राहक नहीं निकाल पाएंगे अपना पैसा

TOP स्टोरी Trending
Spread the love

RBI: भारतीय रिजर्व बैंक RBI से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि रिजर्व बैंक ने महाराष्ट्र स्थित शिरपुर मर्चेंट्स कोऑपरेटिव बैंक (Shirpur Merchants’ Co-operative Bank) की बिगड़ती वित्तीय हालत को देखते हुए खातों से निकासी समेत कई सेवाओं पर रोक लगा दिया है। आरबीआई (RBI) ने एक जारी करते हुए बताया है कि सोमवार का कारोबार बंद होने के बाद से यह सहकारी बैंक कोई भी नया कर्ज नहीं दे पाएगा और न ही यह कोई निवेश कर पाएगा। साथ ही केंद्रीय बैंक की पूर्व-अनुमति के बिना बैंक को अपनी संपत्ति या परिसंपत्तियों के हस्तांतरण या निपटान की भी अनुमति नहीं होगी।
ये भी पढ़ेंः दुखद ख़बर..नोएडा की महिला पायलट का क्रैश लैंडिंग के दौरान मौत

Pic Social media

अब नहीं निकाल पाएंगे ग्राहक पैसा

रिजर्व बैंक (Reserve Bank) ने फैसला शिरपुर मर्चेंट्स कोऑपरेटिव बैंक की मौजूदा वित्तीय स्थिति को देखते हुए लिया है। इसमें सभी बचत बैंक या चालू खातों या जमाकर्ता के किसी भी अन्य खाते में कुल शेष राशि से कोई राशि निकालने की परमिशन नहीं दी जा सकती है। हालांकि, बैंक ग्राहक रिजर्व बैंक की इन शर्तों के तहत खाते में जमा अपनी राशि में से कर्ज का भुगतान कर सकेंगे।

ये भी पढ़ेंः UP: लखीमपुर खीरी का ये वीडियो आपको रोमांच से भर देगा

सिर्फ इतनी रकम कर सकेंगे क्लेम

आरबीआई के मुताबिक पात्र जमाकर्ता को जमा बीमा और क्रेडिट गारंटी निगम (DICGC) से पांच लाख रुपये तक की जमा बीमा दावा राशि पाने का हक है। शिरपुर मर्चेंट्स को-ऑपरेटिव बैंक पर आठ अप्रैल, 2024 को कारोबार बंद होने से लगे प्रतिबंध छह महीने तक लागू रहेगा। लेकिन, रिजर्व बैंक ने कहा कि इन निर्देशों को बैंक का लाइसेंस कैंसिल करने के रूप में नहीं समझा जाना चाहिए। उसने कहा कि बैंक अपनी वित्तीय स्थिति में सुधार होने तक इन अंकुशों के साथ बैंकिंग कारोबार करना जारी रखेगा।