T20 में बादशाह बनने से एक कदम दूर रवि विश्नोई, शिवम दुबे की लंबी छलांग

क्रिकेट WC खेल
Spread the love

T20: भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैच की टी20 सीरीज में बेहतरीन खेल दिखाया और तीनों मैच में जीत दर्ज करते हुए टी20 की आईसीसी रैंकिंग (ICC rankings) में पहले ही नंबर-1 पर काबिज अपनी स्थिति को और मजबूत कर लिया है तो वहीं कई खिलाड़ियों ने लंबी छलांग लगाई है।
ये भी पढ़ेंः वेस्टइंडीज के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने रचा इतिहास, 147 साल में पहली बार हुआ ऐसा

Pic Social Media

अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के पहले 2 मैच में 60 और 63 रन की पारी खेलने के साथ 1-1 विकेट लेने और मैन ऑफ दी सीरीज रहे शिवम दुबे (Shivam Dubey) ने टी20 की बल्लेबाजी रैंकिंग में लंबी छलांग लगाते हुए पहली बार 207 स्थानों की छलांग लगाकर 58वें स्थान पर काबिज हो गए हैं।

इसके अलावा तीसरे मैच के दूसरे सुपर ओवर में 3 गेंद के अंदर 2 विकेट लेकर टीम इंडिया को जीत दिलाने वाले रवि विश्नोई (Ravi Vishnoi) को सबसे अधिक फायदा हुआ है और वो गेंदबाजी की रैंकिंग के बादशाह बनने से बस एक कदम दूर हैं। रवि विश्नोई टी20 की गेंदबाजी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज हैं। विश्नोई के कुल 685 पॉइंट हैं जो पहले स्थान पर काबिज आदिल रसीद से 726 से 41 पॉइंट पीछे हैं।

Pic Social Media

शिवम दुबे और रवि विश्नोई के अलावा यशस्वी जायसवाल ने भी रैंकिंग मे काफी बड़ा उछाल लगाया है। जायसवाल करियर की बेस्ट छठे रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। जायसवाल ने अभी तक 17 टी20 मैच में 33.47 की औसत से 502 रन बनाए हैं जिसमे 1 शतक और 4 अर्धशतक शामिल है।

टी20 में टीम इंडिया के सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजों की रैंकिंग में 887 पॉइंट के साथ पहले स्थान पर काबिज है तो वहीं इंग्लैंड के फिलिप साल्ट 802 पॉइंट के साथ दूसरे और पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान तीसरे स्थान पर काबिज है। वहीं टी20 के ऑलराउंडर की रैंकिंग में शाकिब अल हसन पहले, मोहम्मद नबी दूसरे और मारकर्म तीसरे स्थान पर है तो टीम इंडिया के धुरंधर बल्लेबाज हार्दिक पांड्या चौथे स्थान पर काबिज है।

टी20 रैंकिंग ने अगर टीम की बात करें तो भारतीय टीम की बादशाहत पहले स्थान पर काबिज है तो इंग्लैंड दूसरे न्यूजीलैंड तीसरे स्थान पर है तो चौथे और पांचवें स्थान पर पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की टीम बैठी हुई है।