कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने लौंगोवाल में करोड़ों की विकास परियोजनाओं का किया शिलान्यास
Punjab News: पंजाब सरकार जनता की समस्याओं के समाधान के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और विकास कार्यों में कोई कोताही नहीं बरती जा रही। यह कहना है पंजाब सरकार (Punjab Government) के कैबिनेट मंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमन अरोड़ा (Minister Aman Arora) का। मंत्री अरोड़ा ने सोमवार को लौंगोवाल में करोड़ों रुपये की लागत से शुरू होने वाले विकास प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में विकास कार्यों को गति दी जा रही है और इन कार्यों में फंड की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

ये भी पढ़ेंः Punjab: 150 से अधिक नशा तस्करों की जमानतें कराने वाले रेनू कांता गिरोह का भंडाफोड़
आपको बता दें कि कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा (Minister Aman Arora) ने रविवार को लौंगोवाल (Longowal) के गांव गहू पत्ती में एक जल आपूर्ति प्रोजेक्ट का शिलान्यास करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट पर लगभग 3.91 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके तहत एक ट्यूबवेल, पानी की टंकी और करीब 3 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन बिछाई जाएगी, जिससे लगभग 600 घरों को स्वच्छ पीने का पानी उपलब्ध होगा।
गुणवत्ता पर कोई समझौता नहीं
कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा (Minister Aman Arora) ने जोर देकर कहा कि इन प्रोजेक्ट्स की गुणवत्ता में किसी भी तरह का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘जब नीयत साफ होती है, तो कोई भी काम बाधा के बिना बेहतरीन तरीके से पूरा होता है। पंजाब सरकार नेक नीयत के साथ पंजाब की तरक्की के लिए दिन-रात काम कर रही है।’ मंत्री अरोड़ा ने दावा किया कि मौजूदा सरकार ने अपने कार्यकाल में जितना काम किया है, उतना पहले की किसी भी सरकार ने नहीं किया।
ये भी पढ़ेंः Punjab सरकार करवाएगी अफसरों का विदेश टूर, इस विभाग के लिए जारी हुए आदेश
लौंगोवाल की मांग पूरी
कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा (Minister Aman Arora) ने कहा कि लौंगोवाल के निवासियों की पेयजल और स्ट्रीट लाइट्स की मांग लंबे समय से थी, जो अब पूरी हो रही है। उन्होंने सुनाम विधानसभा क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों को पूरे पंजाब के लिए मिसाल बताया। यह प्रोजेक्ट्स न केवल स्थानीय समस्याओं का समाधान करेंगे, बल्कि क्षेत्र के विकास को भी नई दिशा देंगे।