Ranchi: रांची स्थित बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से हवाई यात्रा करने वालों के लिए एक अहम अपडेट सामने आया है।
Ranchi: झारखंड की राजधानी रांची स्थित बिरसा मुंडा एयरपोर्ट (Birsa Munda Airport) से हवाई यात्रा करने वालों के लिए एक अहम अपडेट सामने आया है। झारखंड की राजधानी रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट ने 30 सितंबर 2025 तक के लिए विमानों के आगमन और प्रस्थान का नया शेड्यूल (New Schedule) जारी किया है। इस नए शेड्यूल में कुछ बदलाव किए गए हैं, जिसके तहत रांची से संचालित होने वाली उड़ानों की संख्या में कमी आई है। पहले जहां 27 दैनिक उड़ानें थीं, अब यह संख्या घटकर 24 रह गई है। इंडिगो और एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ानें नियमित रूप से संचालित हो रही हैं। पढ़िए पूरी खबर…

दिल्ली और बेंगलुरु के लिए सबसे ज्यादा उड़ानें
नए शेड्यूल (New Schedules) के मुताबिक, रांची से दिल्ली के लिए प्रतिदिन 7 सीधी उड़ानें उपलब्ध हैं, जबकि बेंगलुरु के लिए 4 सीधी उड़ानें संचालित हो रही हैं। इसके अलावा, मुंबई और कोलकाता के लिए 3-3 उड़ानें हैं। हैदराबाद के लिए 2 उड़ानें प्रतिदिन उपलब्ध हैं, जबकि पटना, अहमदाबाद, भुवनेश्वर, चेन्नई और पुणे के लिए रोजाना एक-एक उड़ान संचालित हो रही है। यह शेड्यूल यात्रियों को प्रमुख शहरों तक आसान पहुंच प्रदान करता है।
भुवनेश्वर, इंदौर, गुवाहाटी समेत कई शहरों के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट्स
बिरसा मुंडा एयरपोर्ट (Birsa Munda Airport) ने यात्रियों की सुविधा के लिए कई शहरों के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट्स की व्यवस्था की है। एयरपोर्ट निदेशक आरआर मौर्या ने बताया कि अब यात्रियों को भुवनेश्वर, विशाखापत्तनम, इंदौर, त्रिवेंद्रम और गुवाहाटी जैसे शहरों के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट्स मिलेंगी। इन उड़ानों की खासियत यह है कि यात्रियों को रांची से बोर्डिंग के बाद गंतव्य तक पहुंचने के लिए दोबारा बोर्डिंग करने की जरूरत नहीं होगी।
कनेक्टिंग फ्लाइट्स का रूट विवरण
एयरपोर्ट प्रबंधन (Airport Management) के अनुसार, भुवनेश्वर के लिए उड़ान मुंबई के रास्ते, इंदौर के लिए दिल्ली के रास्ते, गुवाहाटी और त्रिवेंद्रम के लिए बेंगलुरु के रास्ते, और विशाखापत्तनम के लिए हैदराबाद के रास्ते उपलब्ध होगी। यह व्यवस्था यात्रियों के लिए समय और परेशानी दोनों बचाएगी, क्योंकि उन्हें कनेक्टिंग शहरों में विमान बदलने की जरूरत नहीं होगी। इस पहल से रांची से पूर्वी, दक्षिणी और उत्तर-पूर्वी भारत के प्रमुख शहरों तक पहुंच आसान हो जाएगी।
ये भी पढ़ेंः Cab: कैब के नाम पर Ola-उबर-रैपिडो आपसे लूट रहे हैं एक्स्ट्रा पैसे, पढ़िए ये रिपोर्ट
नई फ्लाइट शिड्यूल देखें यहां


ये भी पढ़ेंः Flosenso: बार-बार टंकी पर चढ़ने की जरूरत नहीं, मोबाइल ऐप पर से पता चलेगा कितना भरा है पानी
यात्रियों के लिए बेहतर कनेक्टिविटी का वादा
एयरपोर्ट निदेशक आरआर मौर्या (RR Maurya) ने कहा कि नई उड़ान व्यवस्था का उद्देश्य यात्रियों को अधिक सुविधाजनक और निर्बाध यात्रा अनुभव प्रदान करना है। कनेक्टिंग फ्लाइट्स के शुरू होने से रांची से अन्य शहरों तक यात्रा का समय कम होगा और यात्रियों को बार-बार विमान बदलने की असुविधा से छुटकारा मिलेगा। यह कदम व्यवसाय, पर्यटन और व्यापार के लिए रांची की कनेक्टिविटी को और मजबूत करेगा।

