rana yashwant joins live times news channel

Rana Yashwant: राणा यशवंत का Facts & Figures शो देखना ना भूलिएगा

TV
Spread the love

Rana Yashwant: इंडिया न्यूज़(India News) के पूर्व संपादक रह चुके सीनियर न्यूज़ एंकर राणा यशंवत(Rana Yashwant) बहुत जल्द एक बार फिर से टीवी की दुनिया में वापसी कर रहे हैं। दशकों तक टीवी की दुनिया का जाना माना चेहरा रहे राणा यशवंत लाइव टाइम्स हिंदी न्यूज़ चैनल से जुड़ गए हैं। और बहुत जल्द ‘लाइव टाइम्स’ (Live Times) न्यूज चैनल के जरिये जल्द दर्शकों से रूबरू होंगे। प्रोग्राम का नाम है Facts & Figures

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (X)पर इस बारे में जानकारी देते हुए राणा यशवंत ने लिखा है, ‘निदा फ़ाज़ली साहब के शेर में माफ़ी के साथ थोड़ा बदलाव कर रहा हूँ. “हर ख़बर में होती हैं,दस बीस ख़बरें. जिस ख़बर को देखना हो कई बार देखना”. मिलावट, मतलब,मौकापरस्ती और मनमर्ज़ी का ऐसा मकड़जाल बन गया है कि ख़बर धुंधली और दुरूह हो गई है. मैं फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल के ज़रिए ख़बरों की आसान और असली तस्वीर आपके आगे रखता रहा हूँ. अब आपसे मेरी मुलाक़ात शनिवार और रविवार को Live Times न्यूज़ चैनल पर भी होगी. शनिवार को आप देखेंगे Facts & Figures.’

बता दें कि ‘इंडिया न्यूज’ चैनल पर लगभग 11 वर्षों तक अपने लोकप्रिय शो ‘अर्धसत्य’ के जरिये दर्शकों पर अपनी खास छाप छोड़ने वाले वरिष्ठ टीवी पत्रकार राणा यशवंत ने हिंदी न्यूज चैनल ‘लाइव टाइम्स’ (Live Times) के साथ एक नई पेशेवर पारी की शुरुआत की है। इस करार के तहत वे हर सप्ताहांत टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दो खास कार्यक्रमों के जरिए दर्शकों से जुड़ेंगे। साथ ही वे चैनल के विशेष संपादकीय प्रोजेक्ट्स में भी अहम भूमिका निभाएंगे।

राणा यशवंत का यह नया सफर उनके प्रशंसकों के लिए एक शानदार तोहफा है। माना जा रहा है कि ‘लाइव टाइम्स’ के साथ यह नया करार राणा यशवंत की पत्रकारिता को और व्यापक दर्शक वर्ग तक ले जाएगा। ‘लाइव टाइम्स’ पर उनके शो तथ्यों, गहरे विश्लेषण और प्रभावशाली संवाद का ऐसा संगम पेश करेंगे, जो भारतीय पत्रकारिता में एक नया मानक स्थापित करेगा।

ख़बरी मीडिया की तरफ से राणा यशवंत को नई पारी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।