Rajasthan: दूधेश्वर महादेव मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुए CM भजनलाल
Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जालोर के नरसाणा में श्री दुदेश्वर महादेव मंदिर (Shri Dudeshwar Mahadev Mandir) मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने पहुंचे। इस दौरान सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने मंदिर को सनातन संस्कृति की आत्मा बताते हुए कहा है कि धार्मिक आस्था के प्रतीक होने के साथ-साथ यह हमारी सामाजिक और सांस्कृतिक चेतना के भी मुख्य केन्द्र हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार प्रदेश में सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विकास के लिए लगातार काम कर रही है।
ये भी पढे़ंः Rajasthan: भगवान देवनारायण की जयंती समारोह में शामिल हुए CM भजनलाल, गुर्जर समाज को लेकर कही बड़ी बात
आपको बता दें कि सीएम शर्मा (CM Sharma) बुधवार को जालोर के नरसाणा में श्री दुदेश्वर महादेव मंदिर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान सीएम ने कहा कि मंदिरों ने भारतीय परंपराओं, संस्कृति और मूल्यों को संरक्षित करने का भी काम किया है। उन्होंने नरसाणा में भव्य दुदेश्वर महादेव मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर प्रदेशवासियों को बधाई दी और कहा कि यहां भोले भंडारी महादेव की कृपा बरसेगी और यह मंदिर एक महत्वपूर्ण आस्था स्थल के रूप में आने वाले समय में सामने आएगा।
मुख्यमंत्री भजनलाल ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के सक्षम नेतृत्व से देश में सनातन संस्कृति को एक नई शक्ति मिली है। प्रधानमंत्री विकास भी-विरासत भी की अवधारणा के साथ काम कर रहे हैं। पीएम मोदी के नेतृत्व में 500 सालों के लंबे इंतजार के बाद अयोध्या में भव्य मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा, भव्य काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, उज्जैन में महाकाल कॉरिडोर, सोमनाथ मंदिर के विकास कार्य तथा केदार घाटी का पुनर्निर्माण हुआ है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में हमारी सरकार प्रदेशभर में मंदिरों और आस्था स्थलों के विकास कार्य करवा रही है। राजस्थान सरकार वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत श्रद्धालुओं को अयोध्या, पशुपतिनाथ, काठमांडू और दूसरे तीर्थस्थलों की यात्रा भी करवा रही है। सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा खाटूश्याम मंदिर (Khatushyam Temple) के लिए 100 करोड़ रुपये के कार्य, पूंछरी का लौठा में विकास कार्य, 600 मंदिरों में विभिन्न मौकों पर विशेष साज-सज्जा और आरती कार्यक्रम, पुष्कर अजमेर में ब्रह्मा मंदिर कॉरिडोर सहित आस्थाधामों के लिए सौंदर्यीकरण और आधारभूत सुविधाओं के कार्य करवाए जा रहे हैं।
ये भी पढे़ंः Rajasthan: भजनलाल सरकार ने पेश किया धर्मांतरण..10 साल तक की सजा का प्रावधान
4 लाख लोगों को मिलेगी सरकारी नौकरी
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ने प्रदेश के विकास के लिए रोडमैप बना लिया है। ईआरसीपी, यमुना जल समझौता, देवास परियोजना जैसे निर्णयों से जहां पानी की जरूरतों को पूरा किया जा रहा है। वहीं, प्रदेश को बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से लगातार एमओयू किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं को पांच वर्ष में चार लाख सरकारी नौकरी देकर युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है।
पेपरलीक मामलों में सख्त कार्यवाही करते हुए भर्ती परीक्षाएं अब पारदर्शिता के साथ आयोजित की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि महिला, युवा, मजदूर और किसानों के हित के लिए राजस्थान सरकार लगातार काम कर रही है। हमने संकल्प पत्र में किए गए 50 प्रतिशत से अधिक वादे पूरे कर लिए हैं तथा प्रत्येक वादे को पूरा करने के लिए हम कृतसंकल्पित हैं।

