Rajasthan

Rajasthan बनेगा फिल्म निर्माताओं का हब, CM भजनलाल शर्मा की नई फिल्म नीति लागू

राजनीति राजस्थान
Spread the love

फीचर फिल्म, वेब शृंखला और टीवी धारावाहिक पर 30 प्रतिशत तक सब्सिडी

Rajasthan News: सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के नेतृत्व में राजस्थान अब फिल्म शूटिंग (Film Shooting) का सबसे पसंदीदा गंतव्य बनने जा रहा है। राज्य सरकार ने राजस्थान फिल्म पर्यटन प्रोत्साहन नीति-2025 जारी कर फिल्म निर्माताओं को बड़े पैमाने पर प्रोत्साहन देने का ऐलान किया है, जो राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को दुनिया के सामने और चमकदार तरीके से पेश करेगा। पढ़िए पूरी खबर…

सीएम भजनलाल शर्मा की महत्वाकांक्षी पहल

सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने इस नीति को जारी करते हुए कहा कि राजस्थान के ऐतिहासिक किले, भव्य महल, मरुस्थलीय परिदृश्य और विविध प्राकृतिक स्थल विश्वस्तरीय हैं। उनकी इस नई पहल से राज्य को फिल्मांकन का प्रमुख केंद्र बनाने का मार्ग प्रशस्त होगा। यह नीति न केवल फिल्म उद्योग को बढ़ावा देगी, बल्कि युवाओं के लिए रोजगार और कौशल विकास के ढेर सारे नए अवसर भी पैदा करेगी। मुख्यमंत्री की दूरदर्शी सोच से राजस्थान अब राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फिल्म निर्माताओं की पहली पसंद बनेगा।

ये भी पढ़ेंः Rajasthan: CM भजनलाल का कड़ा संदेश, बोले- ‘हम गिरिराज जी के भक्त हैं, अरावली को कोई छू नहीं पाएगा’

30 प्रतिशत तक सब्सिडी, निर्माताओं के लिए सुनहरा अवसर

सरकार ने फीचर फिल्म, वेब शृंखला, टीवी धारावाहिक और वृत्तचित्र की शूटिंग पर किए गए व्यय का अधिकतम 30 प्रतिशत तक सब्सिडी देने का प्रावधान किया है। फीचर फिल्मों के लिए अधिकतम 3 करोड़ रुपये, वेब शृंखला के लिए 2 करोड़ रुपये, टीवी धारावाहिक के लिए 1.5 करोड़ रुपये और वृत्तचित्रों के लिए 2 करोड़ रुपये तक की सब्सिडी सीमा निर्धारित की गई है। यह आकर्षक प्रोत्साहन अन्य राज्यों से कहीं अधिक लाभकारी है, जिससे फिल्ममेकर्स राजस्थान की ओर रुख करेंगे।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी का मजबूत समर्थन

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने भी इस नीति का जोरदार समर्थन करते हुए कहा कि फिल्म निर्माण को बढ़ावा देने के लिए केवल सब्सिडी ही नहीं, बल्कि प्रशासनिक प्रक्रियाओं को सरल बनाकर नीति के सुगम और प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित किया जाएगा। उनकी सक्रिय भागीदारी से यह नीति और अधिक फिल्म निर्माताओं के लिए आकर्षक और सुगम बनेगी।

ये भी पढ़ेंः Rajasthan में दूसरी जाति में शादी करने पर 10 लाख रुपये देगी सरकार, जानिए योजना की पूरी डिटेल्स

पर्यटन विभाग की तैयारियां जोरों पर

पर्यटन विभाग राज्य के सभी शूटिंग स्थलों की विस्तृत सूची तैयार करेगा। साथ ही एक ऑनलाइन पोर्टल विकसित किया जाएगा, जिसमें निर्माता-निर्देशक, कलाकार, तकनीशियन, संगीतकार, कोरियोग्राफर और लाइन प्रोड्यूसर सहित फिल्म उद्योग से जुड़े सभी पेशेवरों की जानकारी उपलब्ध होगी। यह पोर्टल फिल्ममेकर्स के लिए एक स्टॉप सॉल्यूशन होगा।