Rajasthan: जयपुर में उमड़ा देशभक्ति का सैलाब, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर CM शर्मा ने थामा तिरंगा
Rajasthan News: पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना (Indian Army) की ओर से चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) की सफलता को लेकर देशभर में खुशी का माहौल है। हर तरफ भारतीय सेना की जमकर तारीफ हो रही है। हर कोई भारतीय सेना के पराक्रम का गुणगान कर रहा है। ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) की सफलता के बाद बीजेपी की तरफ से भी देशभर में तिरंगा यात्राएं निकाली जा रही है। इसी क्रम राजस्थान के जयपुर (Jaipur) में तिरंगा यात्रा (Tiranga Yatra) निकाली गई। इस तिरंगा यात्रा में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी शामिल हुए।
ये भी पढे़ंः Rajasthan: राजस्थान के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, CM शर्मा ने भर्ती प्रक्रिया पर दिया बड़ा अपडेट
इस दौरान उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी, संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल, लोकसभा सांसद मंजू शर्मा, भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी और अशोक परनामी सहित सरकार और संगठन के कई प्रतिनिधि मौजूद रहे। सीएम भजनलाल शर्मा खुद तिरंगा झंडा लेकर यात्रा में पैदल चले। तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाने से पहले पहलगाम के आतंकी हमले में शहीद हुए लोगों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
पाकिस्तान ने सिर्फ फुलझड़ियां छोड़ी
जयपुर में निकाली गई तिरंगा यात्रा (Tiranga Yatra) में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। बीजेपी के कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे और विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी और सदस्य भी शामिल हुए। अपने संबोधन के दौरान बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि पाकिस्तान ने केवल फुलझड़ियां छोड़ी जबकि हमने पाकिस्तान को 500 किलोमीटर अंदर घुसकर मारने का काम किया है। वहां के तमाम आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। उन्होंने आगे कहा कि भारतीय सेना के युद्ध कौशल की पूरी दुनिया सानी है। इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने कहा कि पहलगाम हमले के बाद देश के लोगों के मन में प्रतिशोध की जो भावना थी। उसी के अनुरूप भारतीय सेना ने कार्रवाई करते हुए आतंकियों का खात्मा किया।
ये भी पढे़ंः Rajasthan: भारत-पाक तनाव के बीच भजनलाल सरकार का बड़ा फैसला, सीमावर्ती जिलों को मिली आर्थिक मदद
प्रदेशभर में निकाली जाएगी तिरंगा यात्रा
आपको बता दें कि जयपुर में यह तिरंगा यात्रा रामनिवास बाग स्थित अल्बर्ट हॉल से शुरू हुई, जो न्यू गेट, बापू बाजार, सांगानेरी गेट और जौहरी बाजार होते हुए बड़ी चौपड़ तक पहुंची। बड़ी चौपड़ स्थित जामा मस्जिद के सामने अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने तिरंगा यात्रा पर फूल बरसा कर स्वागत किया। इस दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगे। जिस तरह से जयपुर में तिरंगा यात्रा निकाली गई है। उसी तरह से अब प्रदेश के सभी 41 जिलों और 200 विधानसभा क्षेत्रों में भी तिरंगा यात्राएं निकाली जाएंगी।


