Rajasthan

Rajasthan: सुरेन्द्र कुमार त्रिपाठी की सेवाओं का बीकानेर हाउस के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने किया अभिवादन

राजस्थान
Spread the love

Rajasthan News: राजस्थान के बीकानेर हाउस स्थित उप कोषालय से सेवानिवृत जिला राजस्व अधिकारी सुरेन्द्र कुमार त्रिपाठी की सेवाओं का बीकानेर हाउस में स्थित राजकीय कार्यालयों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अभिवादन किया।
ये भी पढ़ेः Hinduism: अनुपम श्रीवास्तव द्वारा हिंदूइज़्म – द टेक्नोलॉजी फ़ॉर जॉयस लिविंग का विमोचन

इस अवसर पर उप कोषालय की वित्तीय सलाहकार रेखा मीना ने 31 जनवरी, 2025 को सेवानिवृत हुए त्रिपाठी के कार्यो की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य में स्वस्थ रहने की शुभकामनाएं दी। इसके अतिरिक्त सहायक लेखाधिकारी सत्येन्द्र शुक्ला ने साफा पहनाकर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम में राजस्थान चिकित्सालय के डॉक्टर एवं स्टाफ सहित अन्य विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उन्हें गुलदस्ते एवं मालाएं पहनाकर उनका अभिवादन किया।

ये भी पढ़ेः Rajasthan के गर्वनर हरिभाऊ बागडे दिल्ली में आयोजित विश्व पुस्तक मेले पहुंचे

इस अवसर पर आयोजित भोज कार्यक्रम में त्रिपाठी ने उनके अभिवादन के प्रति सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने वर्ष 2001 में राजकीय सेवा की शुरुआत की। उन्होंने जैसलमेर और भरतपुर जिलों में अपनी सेवाएं देने के उपरांत वर्ष 2010 से दिल्ली में प्रतिनियुक्ति पर अपनी सेवाएं दी।