Rajasthan

Rajasthan News: उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक

राजनीति राजस्थान
Spread the love

राज्य सरकार उच्च शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश को उत्कृष्ट बनाने के लिए प्रतिबद्ध- मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

Rajasthan News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार उच्च शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश को उत्कृष्ट बनाने तथा युवाओं के सपनों को साकार करने की दिशा में प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा विभाग में प्रक्रियाधीन भर्तियों को शीघ्र पूरा किया जाए, जिससे विद्यार्थियों को उच्च अध्ययन के पर्याप्त अवसर मिलें।

ये भी पढ़ें: Rajasthan News: उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा शनिवार को मुख्यमंत्री निवास पर उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य में उच्च शिक्षा के विस्तार के लिए आधारभूत ढ़ांचा सुदृढ़ करने के साथ ही विद्यार्थियों के लिए तकनीकी सुविधाएं बढ़ाने और नवाचार को प्रोत्साहित किया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य बजट में की गई विभागीय घोषणाओं को समयबद्ध रूप से पूरा किया जाना सुनिश्चित किया जाए। बैठक में उच्च एवं तकनीकी शिक्षा तथा वित्त विभाग के उच्चाधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें: Khatu Shyam: 42 घंटे तक भक्त नहीं कर पाएंगे बाबा के दर्शन, जानिए क्यों?