Rajasthan

Rajasthan: CM भजनलाल शर्मा की मौजूदगी में रीको और एनबीसीसी के बीच MoU

राजनीति राजस्थान
Spread the love

आर्थिक और पर्यटन विकास को मिलेगा बढ़ावा

Rajasthan News: जयपुर में राजस्थान मण्डपम एवं एलाइड परियोजनाओं के निर्माण को लेकर बुधवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में बड़ा समझौता हुआ। सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) की मौजूदगी में रीको और नेशनल बिल्डिंग कन्स्ट्रक्शन कंपनी (NBCC) के बीच एमओयू का आदान-प्रदान किया गया। इस परियोजना के तहत जयपुर के बी-2 बाईपास पर रीको की 95 एकड़ भूमि पर राजस्थान मण्डपम, ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर, आईटी टावर, 5-स्टार और 4-स्टार होटल, साथ ही आवासीय और वाणिज्यिक टावर विकसित किए जाएंगे।

Pic Social Media

जयपुर बनेगा कॉन्फ्रेंस टूरिज्म का वैश्विक केंद्र

सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने इस अवसर पर कहा कि राजस्थान मण्डपम जयपुर को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कॉन्फ्रेंस, सेमिनार और प्रदर्शनियों के लिए एक प्रमुख गंतव्य बनाएगा। इस परियोजना में छोटे से लेकर बड़े आयोजनों के लिए विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध होंगी। यह स्थल न केवल व्यावसायिक आयोजनों, बल्कि राजस्थान की स्थानीय कला, संस्कृति और पर्यटन को बढ़ावा देने का एक आकर्षण केंद्र भी बनेगा। उन्होंने कहा कि यह परियोजना जयपुर को विश्व मानचित्र पर कॉन्फ्रेंस टूरिज्म के लिए एक महत्वपूर्ण स्थान के रूप में स्थापित करेगी।

Pic Social Media

विरासत और विकास का अनूठा संगम

बैठक में मुख्यमंत्री ने राजस्थान मण्डपम के प्रोजेक्ट डिजाइन की विस्तृत जानकारी ली और इसे ‘विरासत से विकास’ की थीम पर विकसित करने के निर्देश दिए। परियोजना में कॉन्फ्रेंस हॉल, एक्सपो हॉल और कॉमर्शियल सेंटर जैसी सुविधाएं शामिल होंगी, जिनमें राजस्थान की समृद्ध कला और संस्कृति को आधुनिक तकनीक के साथ जोड़ा जाएगा। यह परियोजना न केवल आर्थिक विकास को गति देगी, बल्कि सांस्कृतिक विरासत को भी वैश्विक मंच पर प्रदर्शित करेगी।

विश्वस्तरीय केंद्र बनाने की दिशा में मील का पत्थर

उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि राजस्थान मण्डपम जयपुर को विश्वस्तरीय आयोजन केंद्र बनाने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा। यह परियोजना राजस्थान को आईटी, आतिथ्य और वाणिज्यिक निवेश के लिए एक आकर्षक गंतव्य बनाएगी। 25 एकड़ में बनने वाला राजस्थान मण्डपम कॉन्वेंशन सेंटर 7,500 लोगों की क्षमता वाला होगा, जो इसे क्षेत्र का एक प्रमुख आयोजन स्थल बनाएगा।

Pic Social Media

आर्थिक और पर्यटन विकास को मिलेगा बढ़ावा

यह परियोजना जयपुर के बी-2 बाईपास पर टोंक रोड के किनारे रीको की भूमि पर विकसित होगी, जो उत्कृष्ट कनेक्टिविटी प्रदान करती है। एनबीसीसी इस परियोजना के डिजाइन, निर्माण और मार्केटिंग की जिम्मेदारी संभालेगा। यह परियोजना राजस्थान में आर्थिक विकास को बढ़ावा देगी और इसे आईटी, आतिथ्य और वाणिज्यिक निवेश के लिए एक आकर्षक गंतव्य के रूप में स्थापित करेगी।