Rajasthan

Rajasthan: विकसित राजस्थान के संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है सरकार: CM भजनलाल

राजनीति राजस्थान
Spread the love

Rajasthan: CM भजनलाल शर्मा ने कार्यकर्ताओं संग मनाई होली, दिया विकास का संदेश

Rajasthan News: राजस्थान की भजनलाल सरकार राज्य को विकसित राजस्थान बनाने के लिए लगातार काम कर रही है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के नेतृत्व में राज्य में लगातार विकास कार्य कराए जा रहे हैं। इसी को लेकर सीएम शर्मा (CM Sharma) ने कहा कि प्रदेश सरकार युवा, महिला, मजदूर, किसान की खुशहाली एवं विकसित राजस्थान के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और लगातार काम कर रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के विजन और नेतृत्व में विकसित भारत बन रहा है।
ये भी पढ़ेंः Rajasthan: CM भजनलाल ने शक्ति वंदन महोत्सव का किया शुभारंभ, बोले- आधी आबादी के बिना अधूरा विकास

आपको बता दें कि सीएम भजलनलाल शर्मा (CM Bhajlanlal Sharma) रविवार को मुख्यमंत्री आवास पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशभर के जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं के उनसे मुलाकात एवं होली पर्व की रामा-श्यामा (फागोत्सव कार्यक्रम) पर उन्हें संबोधित कर रहे थे। इस दौरान सीएम ने कहा कि होली रंगों का त्यौहार है, यह हमारे जीवन में भी अनेक खुशियों के रंग भरता है। उन्होंने आगे कहा कि होली (Holi) का पर्व हमारे आपसी सौहार्द और प्रेम को बढ़ाता है। मुख्यमंत्री ने सभी आगंतुकों के चंदन का टीका लगाया और आत्मीयता से मिलते हुए सभी का अभिवादन स्वीकार किया और होली त्यौहार की रामा-श्यामा की।

इस दौरान राजस्थान के दूर-दराज क्षेत्रों जैसलमेर, जोधपुर, डूंगरपुर, बाड़मेर, बांसवाड़ा, भरतपुर, कोटा, बारां, राजसमंद आदि जिलों से भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष, जिला पदाधिकारीगण, मण्डल अध्यक्ष स्तर के कार्यकर्ता होली की रामा-श्यामा करने सीएम हाउस पहुंचे। इस दौरान ढप एवं चंग के साथ शेखावाटी के कलाकारों की मंडली ने अपनी प्रस्तुती से माहौल को खुशनुमा बना दिया वहीं राजस्थान के प्रसिद्ध गायक प्रकाश माली ने भी अपनी प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस दौरान गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर एवं फलौदी के सैकड़ों किसानों ने सीएम भजनलाल शर्मा से मिलकर पिछले एवं इस वर्ष के बजट में नहरी क्षेत्र के किसानों के कल्याण के लिए की गई घोषणाओं के लिए धन्यवाद दिया।

ये भी पढ़ेंः Rajasthan: किसानों के लिए भजनलाल सरकार की बड़ी सौगात, लोन चुकाने पर ब्याज में मिल रही है बड़ी छूट

Pic Social Media

इस मौके पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, डिप्टी सीएम प्रेमचन्द बैरवा, जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत, राजेन्द्र गहलोत, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डा सतीश पूनियां, राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी, अरूण चतुर्वेदी एवं अशोक परनामी, किसान आयोग के अध्यक्ष सी आर चौधरी, बीजेपी प्रदेश महामंत्री श्रवण बगड़ी, प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच,पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, प्रदेश मंत्री भूपेन्द्र सैनी, अजीत मांडण, प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज, सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधि, प्रदेश एवं जिलों के पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में प्रदेशभर से आए पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।