Rajasthan: जनता की शिकायतों का होगा समयबद्ध समाधान, भजनलाल सरकार का डिजिटल मिशन शुरू
Rajasthan News: राजस्थान के लोगों के लिए अच्छी और बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि राजस्थान की भजनलाल सरकार प्रदेशवासियों के बेहतरी के लिए लगातार काम कर रही है। राजस्थान (Rajasthan) के लोगों तक सरकारी योजना आसानी से पहुंचे और उन्हें किसी भी दिक्कत का सामना न करना पड़े इसके लिए भजनलाल सरकार (Bhajanlal Sarkar) ई-गवर्नेंस के विस्तार के लिए डिजिटल मिशन (Digital Mission) शुरू करने जा रही है। इस मिशन में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानी AI और मशीन लर्निंग पॉलिसी (Machine Learning Policy) लागू होगी। इस व्यवस्था से जनता की शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से हो सकेगा। शिकायत निस्तारण की अवधि का पता लगने से लोग भागदौड़ नहीं करेंगे। साथ ही सरकारी मशीनरी का काम भी आसान होगा।
ये भी पढ़ेंः Rajasthan: जौहर स्मृति संस्थान श्रद्धांजलि कार्यक्रम चित्तौड़गढ़ के कण-कण में वीरता की गाथाएं

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
जल्द हल होंगी शिकायतें
आपको बता दें कि अभी तक तो सरकारी ऑफिसों में लोग अपनी समस्या ले कर पहुंचते हैं और अधिकारी आश्वासन देकर उन्हें चलता करते हैं। शिकायत कभी हल होती है तो कभी नहीं। जनता को बार-बार ऑफिस का चक्कर लगाना पड़ता है। ऐसे में डिजिटल सिस्टम तैयार होगा। शिकायत का कोड जारी होगा, जो सिस्टम या पोर्टल पर फीड होगा। शिकायत हल करने की मियाद होगी।
ये भी पढे़ंः Rajasthan: CM भजनलाल शर्मा ने जनसुनवाई में सुनीं जनता की समस्याएं, आमजन को मिली बड़ी राहत
काम में पारदर्शिता व निष्पक्षता भी रहेगी
राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) के एक प्रशासनिक अधिकारी का कहना है कि एआई सिस्टम सरकारी कार्य क्षमताओं को अनुकूलित करने के लिए संचार में पारदर्शिता प्रदान कर सकते हैं। धोखाधड़ी को कम करने और डिजिटल सहायता के लिए डेटा को सुरक्षित करने के लिए विसंगतियों का पता लगाना, मैन्युअल कार्यों को स्वचालित करना आदि काम कर सकेंगे। सार्वजनिक बुनियादी ढांचे को बनाए रखने, आपदाओं की जानकारी देने, गोपनीयता और सुरक्षा तंत्र का नवीनीकरण, नियमित कार्यों का स्वचालन भी किया जा सकेगा। एआई के जरिए कानून व्यवस्था में चेहरे की पहचान, भाषण पहचान से लेकर अन्य कार्य भी हो सकेंगे।

