Rajasthan: युवाओं को मिलेगा सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका
Rajasthan News: राजस्थान के युवाओं के लिए रोजगार (Employment) के क्षेत्र में बड़ी खुशखबरी सामने आई है। सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने प्रदेश में 26 हजार से अधिक सरकारी पदों पर भर्ती की घोषणा कर दी है। बता दें कि विभिन्न विभागों में इन भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन (Notification) जारी कर दिए गए। यह फैसला न केवल युवाओं को सरकारी नौकरी का अवसर देगा, बल्कि राज्य सरकार की पारदर्शी और समयबद्ध भर्ती प्रक्रिया की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है।

शिक्षा क्षेत्र में बंपर भर्तियां
शिक्षा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर भर्तियां निकाली गई हैं। माध्यमिक शिक्षा विभाग में 3,225 प्राध्यापक और 6,500 वरिष्ठ अध्यापक पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं। संस्कृत शिक्षा विभाग में लेवल-1 और लेवल-2 के 2,759 अध्यापक पदों और प्रारंभिक शिक्षा विभाग में लेवल-1 के 5,000 अध्यापक पदों पर भर्तियां होंगी। ये कदम शिक्षा की गुणवत्ता को और बेहतर बनाएंगे।
गृह विभाग में उप निरीक्षक और प्लाटून कमांडर के पद
गृह विभाग में 1,015 उप निरीक्षक (SI) पदों पर भर्ती होगी, जिसमें 896 SI (AP), 4 SI (AP) सहरिया, 25 SI (AP) अनुसूचित क्षेत्र, 26 SI (IB), और 64 प्लाटून कमांडर (SI) पद शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, गृह रक्षा विभाग में प्लाटून कमांडर के 84 पदों के लिए भी विज्ञापन जारी किया गया है।
ये भी पढ़ेंः Rajasthan: जोधपुर डिस्कॉम की ओर से ‘पीएम सूर्य घर योजना’ हेतु अब तक 800 से अधिक अभियंता एवं तकनीशियन प्रशिक्षित
कृषि, पशुपालन और वन विभाग में अवसर
कृषि विभाग में सहायक अभियंता के 281 पद और कृषि पर्यवेक्षक के 1,100 पदों पर भर्ती होगी। पशुपालन विभाग में 1,100 पशु चिकित्सा अधिकारी पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। वन विभाग में वनपाल, वनरक्षक और सर्वेयर के 785 पदों पर भर्तियां होंगी। ये भर्तियां ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के नए द्वार खोलेंगी।
ऊर्जा और जन स्वास्थ्य में रोजगार के मौके
ऊर्जा विभाग में 2,163 और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में 1,050 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किए गए हैं। इसके साथ ही आयुर्वेद विभाग में आयुष अधिकारी के 1,535 पदों पर भर्तियां होंगी। ये कदम स्वास्थ्य और ऊर्जा क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ाएंगे।
सहकार और रोजगार उत्सव में बड़ी पहल
जयपुर के दादिया में आयोजित ‘सहकार एवं रोजगार उत्सव’ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सीएम भजनलाल शर्मा की उपस्थिति में 8 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। अब तक सरकार 75 हजार से अधिक सरकारी नौकरियां प्रदान कर चुकी है। वर्ष 2025 के लिए 81 हजार से अधिक पदों पर भर्ती का कैलेंडर भी जारी किया गया है।
राजस्थान लोक सेवा आयोग को और सशक्त किया
भर्ती प्रक्रिया को और तेज करने के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) के सदस्यों की संख्या 7 से बढ़ाकर 10 कर दी गई है। इससे भर्ती प्रक्रिया में और अधिक पारदर्शिता और गति आएगी।
ये भी पढ़ेंः Rajasthan: अमित शाह ने की CM भजनलाल शर्मा की तारीफ, गिनाईं राज्य सरकार की उपलब्धियां
सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने कहा कि यह भर्ती अभियान युवाओं को सशक्त बनाने और पारदर्शी शासन की दिशा में सरकार का मजबूत कदम है। यह पहल राजस्थान के युवाओं के लिए सुनहरे भविष्य की नींव रखेगी।