Rajasthan: राजस्थान मंडपम में दिखेगी प्रदेश की ऐतिहासिक विरासत और समृद्ध कला: CM शर्मा
Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बड़ा ऐलान किया है। आपको बता दें कि सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने कहा कि राजधानी दिल्ली में बने भारत मंडपम की की तरह ही राजस्थान में भी राजस्थान मंडपम बनाया जाएगा। सोमवार को मुख्यमंत्री निवास (CM Residence) पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अधिकारियों के साथ बैठक करके निर्माण की योजना पर चर्चा की। राजस्थान मंडपम (Rajasthan Mandapam) में राजस्थान की समृद्ध संस्कृति, ऐतिहासिक विरासत और कलात्मक परंपराओं को भव्य रूप से प्रदर्शित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजस्थान मंडपम को राज्य की ऐतिहासिक विरासत,हस्तशिल्प, लोक संगीत, स्थापत्य कला, नृत्य और पारंपरिक व्यंजनों का केंद्र बनाया जाए, जिससे यह देश-विदेश के पर्यटकों के लिए आकर्षण का प्रमुख केंद्र बने।
ये भी पढे़ंः Rajasthan: भजनलाल सरकार की बड़ी सौगात, आज से 2.12 रुपये सस्ती मिलेगी CNG और PNG गैस
लोक कलाकारों को मिलेगा नया मंच
इस मीटिंग में इसपर भी बात हुई कि राजस्थान मंडपम (Rajasthan Mandapam) न केवल सांस्कृतिक प्रदर्शन का स्थल होगा, बल्कि यह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शनियों, व्यापार मेलों, सम्मेलनों और आयोजनों के लिए भी उपयोगी होगा। राजस्थान मंडपम से राज्य के हस्तशिल्प, कुटीर उद्योग और लोक कलाकारों को नया मंच मिल सकेगा। सीएम भजनलाल शर्मा ने आगे कहा कि राजस्थान मंडपम का निर्माण राज्य की संस्कृति, पर्यटन और व्यापार को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा। सीएम ने अधिकारियों को इस परियोजना की विस्तृत रूपरेखा तैयार करने और शीघ्र अमल में लाने के निर्देश दिए।
ये भी पढे़ंः Rajasthan: विकसित राजस्थान के संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है सरकार: CM भजनलाल

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के विकास के साथ विरासत भी के संकल्प को ही आधार मानते हुए राजस्थान मण्डपम में प्रदेश के हैरिटेज के साथ हाईटेक सुविधाएं विकसित की जाए।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
सांस्कृतिक धरोहर को मिलेगी स्थायी पहचान
बैठक में शामिल अधिकारियों ने जानकारी दी कि इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए उपयुक्त स्थान और डिज़ाइन बनाने का काम बहुत ही जल्द शुरू किया जाएगा। भजनलाल सरकार इसे राजस्थान पर्यटन विकास निगम (RTDC) और अन्य संबंधित विभागों के सहयोग से लागू करेगी। राजस्थान मंडपम के निर्माण से राज्य की सांस्कृतिक धरोहर को एक स्थायी पहचान मिलेगी और यह देश-दुनिया में राजस्थान की अनूठी पहचान को और मजबूत करेगा।

