Rajasthan

Rajasthan: CM भजनलाल शर्मा ने नए साल के मौके पर प्रदेशवासियों के नाम लिखा पत्र, कही ये बड़ी बात

राजनीति राजस्थान
Spread the love

Rajasthan: नए वर्ष में विकास और उपलब्धियों की नई ऊंचाइयों की ओर रखेंगे कदमः CM भजनलाल शर्मा

Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नए साल 2025 के मौके पर प्रदेशवासियों के नाम एक पत्र लिखकर भावपूर्ण संदेश दिया है। आपको बता दें कि सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने अपने पत्र में लिखा है कि साल 2024 हमारे देश और राजस्थान (Rajasthan) के लिए बहुत उपलब्धियों और गर्व भरा रहा। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व में भारत ने वैश्विक मंच पर अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराई। सीएम ने आगे लिखा कि साल 2024 में 500 सालों के लंबे संघर्ष के बाद अयोध्या (Ayodhya) में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर (Shri Ram Temple) का निर्माण हुआ और करोड़ों देशवासियों की अभिलाषा पूरी हुई।
ये भी पढ़ेंः Rajasthan: नए साल पर सरकारी कर्मचारियों को भजनलाल सरकार का तोहफा, तबादलों से हटेगा प्रतिबंध

जल संकट का स्थाई समाधान

सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने अपने पत्र में आगे लिखा कि प्रदेश सरकार ने ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (ERCP) को प्राथमिकता देते हुए काफी समय से पेडिंग चल रहे जल संकट का समाधान किया है। शेखावाटी क्षेत्र में सालों से प्रतीक्षित जल समस्याओं को हल करने के लिए विशेष प्रयास किए गए हैं। सीएम (CM) ने जल संकट को खत्म करने के लिए राजस्थान के सभी हिस्से में ठोस कदम उठाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आगे प्रदेश के युवाओं के लिए पेपरलेस परीक्षाओं और रोजगार मेलों के माध्यम से नए अवसर सृजित करने की जानकारी दी। सीएम ने प्रदेश में सफलतापूर्वक आयोजित की गई पहली पेपरलेस परीक्षा और युवाओं को मुख्यमंत्राी रोजगार उत्सव के तहत रोजगार प्रदान करने का भी इस पत्र में जिक्र किया।

ये भी पढ़ेंः Rajasthan: राजस्थान के सभी बीजेपी विधायकों से CM भजनलाल करेंगे मुलाकात, जानिए क्या है इस मीटिंग के मायने

Pic Social Media

किसानों और महिलाओं का विशेष ध्यान रख रही भजनलाल सरकार

मुख्यमंत्री शर्मा ने प्रदेश के किसानों को सम्मान निधि के बढ़े हुए किस्तों के सीधे खातों में स्थानांतरित करने की जानकारी पत्र में दी है। सीएम शर्मा ने महिलाओं के लिए 1000 नए आंगनबाड़ी केंद्र खोलने और बेटियों के उज्जवल भविष्य के लिए लाड़ली प्रोत्साहन योजना शुरू करने की भी बात कही है। उन्होंने ऊर्जा और औद्योगिक विकास की बात करते हुए लिखा कि ऊर्जा क्षेत्र में 2 लाख 24 हजार करोड़ रुपए के एमओयू का उल्लेख किया, जिससे राजस्थान बिजली उत्पादन में आत्मनिर्भर बनेगा। इसके साथ ही उन्होंने ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के जरिए से 35 लाख करोड़ रुपए के एमओयू पर हस्ताक्षर किए, जिससे प्रदेश में औद्योगिक विकास को रफ्तार मिलेगी।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

सीएम भजनलाल शर्मा ने दी नए साल की शुभकामनाएं

सीएम भजनलाल शर्मा ने साल 2025 में नए ऊर्जा, नए संकल्प और नए उत्साह के साथ राजस्थान के विकास के लिए प्रतिबद्धता जाहिर की। सीएम ने साल 2047 तक राजस्थान को विकसित राज्य बनाने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार की नीतियों की नींव रखी है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पत्र के जरिए से प्रदेशवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं और भरोसा जताया कि राज्य के विकास में सभी का योगदान महत्वपूर्ण रहेगा। सीएम भजनलाल शर्मा ने विश्वास जाहिर किया कि आने वाला साल उपलब्धियों और प्रगति से भरा होगा।