Rajasthan: CM भजनलाल शर्मा मातृकुंडिया में महादेव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हुए शामिल
Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने किसानों को लेकर बड़ी बात कह दी है। आपको बता दें कि सीएम भजनलाल शर्मा पशुपतिनाथ महादेव मंदिर (Pashupatinath Mahadev Temple) प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए जिला मातृकुंडिया पहुंचे। मातृकुंडिया (Matrikundiya) में बनाए गए अस्थायी हेलीपैड पर प्रशासनिक अधिकारियों ने सीएम शर्मा का स्वागत किया। निंबाहेड़ा के विधायक श्रीचंद कृपलानी भी जयपुर से सीएम के साथ मातृकुंडिया (Matrikundiya) पहुंचे। उन्होंने मंगलेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की। स्थानीय पंडितों ने अनुष्ठान एवं अर्चना संपन्न कराई। इसके बाद पशुपतिनाथ महादेव मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने जनसभा को संबोधित किया।
ये भी पढ़ेंः Rajasthan: विधानसभा में CM भजनलाल ने कांग्रेस को घेरा, बोले- एक भी भ्रष्टाचारी बचने नहीं पाएगा
सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों के विकास के लिए सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में समर्पित है। किसानों को लगातार बिजली मिले, इसके लिए काम किए जा रहे हैं। केंद्र सरकार की योजनाओं के मुताबिक राज्य सरकार भी किसानों को अनुदान प्रदान कर रही है, लेकिन केवल खेती-किसानी से घर चलाना संभव नहीं है, इसलिए यह आवश्यक है कि किसान के परिवार में एक व्यक्ति सरकारी या प्राइवेट नौकरी में हो। इसके लिए सरकार लगातार कंपनियों के साथ एमओयू कर रोजगार के अवसर सृजित कर रही है।
युवाओं को मिल रहा है रोजगार-सीएम शर्मा
मुख्यमंत्री शर्मा (CM Sharma) ने आगे कहा कि अपने संकल्प पत्र के मुताबिक पांच साल की योजनाओं में से कई योजना को पूरा कर दिया जा चुका है। 60 हजार से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र देकर रोजगार से जोड़ा गया है। लगातार सरकार हर क्षेत्र में विकास के लिए कार्यरत है। चित्तौड़गढ़ क्षेत्र के विधायकों की तारीफ करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जिले के विधायक विकास कार्यों में लगातार सक्रिय हैं। उन्होंने मातृकुंडिया क्षेत्र को धार्मिक रूप से महत्वपूर्ण बताते हुए इसे धार्मिक सर्किट से जोड़ने की घोषणा की। सीएम की जनसभा में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। इसके बाद मुख्यमंत्री रावतभाटा के लिए प्रस्थान कर गए।
ये भी पढ़ेंः Rajasthan: सुरेन्द्र कुमार त्रिपाठी की सेवाओं का बीकानेर हाउस के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने किया अभिवादन
सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने रावतभाटा स्थित राणा प्रताप सागर बांध के अपस्ट्रीम में सैडल डैम का निरीक्षण किया साथ ही प्रस्तावित कार्यों की प्रगति की समीक्षा भी की। जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने सीएम को राणा प्रताप सागर-ब्राह्मणी बाढ़ सुरक्षा प्रबंधन एवं बीसलपुर बांध में जल अपवर्तन परियोजना की जानकारी दी। राजस्थान सरकार की इस परियोजना से सरप्लस पानी का उपयोग कर व्यर्थ बहाव रोका जाएगा। करीब 8,300 करोड़ रुपये की लागत वाली इस परियोजना के तहत ब्राह्मणी नदी पर श्रीपुरा गांव में बैराज बनाने तथा सुरंगों व चैनल के माध्यम से बनास नदी तक जल पहुंचाने की योजना है। इससे बूंदी जिले के गरडदा, अभयपुरा और गुढ़ा बांध भी भरे जाएंगे। सीएम ने स्थानीय लोगों से संवाद कर राज्य सरकार की जल संरक्षण एवं बुनियादी विकास योजनाओं पर जोर दिया। इस अवसर पर सांसद सीपी जोशी, विधायक सुरेश धाकड़, श्रीचंद कृपलानी, जल संसाधन विभाग के अधिकारी व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।