मुख्यमंत्री ने कहा, ‘गुरु हमारे जीवन के मार्गदर्शक हैं।
Rajasthan News: राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर गुरुवार को भरतपुर (Bharatpur) के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचकर लुधावई के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर (Hanuman Temple) में विशेष पूजा-अर्चना की। उन्होंने देश और प्रदेश की समृद्धि व खुशहाली की कामना की।
आपको बता दें कि सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) का हेलीकॉप्टर डीग क्षेत्र के पूंछरी का लौठा से भरतपुर के एमएसजे कॉलेज ग्राउंड हैलीपैड पर उतरा। वहां प्रशासनिक अधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वे सीधे लुधावई हनुमान मंदिर पहुंचे और गुरु पूर्णिमा महोत्सव में शामिल हुए।
ये भी पढ़ेंः Rajasthan: बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर को जल्द मिलेगा सिंधु नदी का पानी: CM Bhajanlal Sharma
सीएम भजनलाल शर्मा ने की पूजा-अर्चना
हनुमानजी की पूजा-अर्चना के बाद सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने गुरु पूर्णिमा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, ‘गुरु हमारे जीवन के मार्गदर्शक हैं। उनकी कृपा से राष्ट्र और समाज की दिशा तय होती है। मैं सभी गुरुओं को नमन करता हूं और प्रदेशवासियों के लिए सुख-शांति की प्रार्थना करता हूं।’ मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। भजन-कीर्तन, प्रसाद वितरण और गुरु वंदना जैसे कार्यक्रम भी आयोजित हुए।
जयपुर के लिए रवाना
पूजा और महोत्सव में हिस्सा लेने के बाद मुख्यमंत्री एमएसजे कॉलेज ग्राउंड हैलीपैड से हेलीकॉप्टर द्वारा जयपुर के लिए रवाना हो गए। उनका यह दौरा आध्यात्मिक और जनभावनाओं से जुड़ा रहा।
ये भी पढ़ेंः Jaipur: राज्य में पर्यटन और रोजगार के खुल रहे नये द्वार
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर पुलिस और प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। हैलीपैड से मंदिर तक सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए। ट्रैफिक नियंत्रण के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया था।

