Rajasthan

Rajasthan: CM भजनलाल शर्मा का बड़ा ऐलान, हल्दीघाटी में बनेगा चेतक का विशाल स्मारक

राजनीति राजस्थान
Spread the love

ट्राइबल टूरिस्ट सर्किट भी होगा विकसित

Rajasthan News: राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने प्रदेश के गौरवशाली इतिहास और जनजातीय संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए दो बड़े पर्यटन सर्किट विकसित करने की घोषणा की है। हल्दीघाटी में महाराणा प्रताप के स्वामीभक्त घोड़े चेतक (Chetak) का विशाल स्मारक बनाया जाएगा। इसके साथ ही महाराणा प्रताप टूरिस्ट सर्किट और ट्राइबल टूरिस्ट सर्किट विकसित होंगे।

Pic Social Media

हल्दीघाटी में चेतक का स्मारक बनेगा

सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने इन परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए हल्दीघाटी में महाराणा प्रताप के वफादार घोड़े चेतक के सम्मान में एक भव्य और ऐतिहासिक स्मारक बनाने का निर्देश दिया। यह स्मारक न केवल महाराणा प्रताप की वीरता को दर्शाएगा, बल्कि हल्दीघाटी को पर्यटन के नक्शे पर और प्रमुखता देगा।

ये भी पढ़ेंः Rajasthan: मातृकुण्डिया में गंगा आरती जैसी भव्य आरती की तैयारी: देवस्थान मंत्री

ट्राइबल टूरिस्ट सर्किट से बढ़ेगा रोजगार

महाराणा प्रताप सर्किट के साथ-साथ, राज्य सरकार 100 करोड़ रुपये की लागत से एक ट्राइबल टूरिस्ट सर्किट भी विकसित करेगी। यह सर्किट जनजातीय संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन पर केंद्रित होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस परियोजना से न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।

Pic Social Media

इतिहास और संस्कृति का संरक्षण

सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने जोर देकर कहा कि राज्य सरकार राजस्थान के गौरवशाली इतिहास और प्राचीन धरोहर को संरक्षित करने के लिए प्रतिबद्ध है। महाराणा प्रताप टूरिस्ट सर्किट के माध्यम से नई पीढ़ी को उनके जीवन और शौर्य की गाथा से परिचित कराने का प्रयास किया जाएगा। यह सर्किट पर्यटकों को मेवाड़ के ऐतिहासिक स्थलों की सैर कराएगा और उनकी सांस्कृतिक महत्ता को उजागर करेगा।

ये भी पढ़ेंः Rajasthan सरकार का किसानों के लिए बड़ा ऐलान, पारंपरिक खेती पर मिलेगा प्रोत्साहन

परियोजनाओं की प्रगति पर नजर

सीएम भजनलाल शर्मा ने दोनों टूरिस्ट सर्किट से संबंधित कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से परियोजनाओं को पूरा करने के निर्देश दिए। इन परियोजनाओं के पूरा होने से राजस्थान के पर्यटन क्षेत्र को नई ऊंचाइयां मिलेंगी और यह राज्य की सांस्कृतिक विरासत को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाएगा।