Rajasthan

Rajasthan: CM भजनलाल ने पोकरण में किया सोलर प्लांट का उद्घाटन, बोले हर घर को मिलेगी सस्ती बिजली

राजनीति राजस्थान
Spread the love

Rajasthan: राजस्थान के लोगों को मिलेगी पर्याप्त बिजली, पोकरण में हुआ सोलर प्लांट का उद्घाटन

Rajasthan News: राजस्थान के लोगों के लिए अच्छी खबर है। राजस्थान के लोगों को गर्मी में बिजली की कमी न हो, पावर कट की समस्या से लोगों को परेशानी न हो इसके लिए पूरी तैयारी कर रहे हैं। इसी क्रम में सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने जैसलमेर के पोकरण में रिन्यू पावर के 1.3 गीगावॉट पीक सौर ऊर्जा संयंत्र (Solar Power Plant) के उद्घाटन किया। इस दौरान सीएम शर्मा ने कहा कि राजस्थान में सौर ऊर्जा (Solar Energy) की अपार संभावनाएं हैं और राज्य सरकार नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में प्रतिबद्धता से काम कर रही है।

सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने आगे कहा कि इस संयंत्र से राज्य में ऊर्जा आत्मनिर्भरता को गति मिलेगी और उपभोक्ताओं को सस्ती दरों पर बिजली मिलेगी, जिससे उनको न सिर्फ पर्याप्त बिजली मिलेगी, बल्कि उनका पैसा भी बचेगा। संयंत्र से 1,500 लोगों को रोजगार भी मिलेगा। मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि सौर ऊर्जा सबसे स्वच्छ और अक्षय ऊर्जा है, जिसे हर परिवार अपनाकर उत्पादक बन सकता है।

ये भी पढ़ेंः Rajasthan: PKC-ERCP प्रोजेक्ट पर CM भजनलाल सख्त, बोले हर हाल में दो साल में पूरा हो काम

Pic Social Media

उन्होंने आगे बताया कि राजस्थान (Rajasthan) देश में सौर और अक्षय ऊर्जा उत्पादन में अग्रणी है। केंद्र सरकार द्वारा सौर ऊर्जा में पहला और अक्षय ऊर्जा में द्वितीय पुरस्कार से राजस्थान (Rajasthan) को सम्मानित किया जा चुका है। सरकार द्वारा 41,883 मेगावाट क्षमता की अक्षय ऊर्जा परियोजनाएं ढाई लाख करोड़ रुपये के निवेश से विकसित की जा रही हैं। नई राजस्थान एकीकृत स्वच्छ ऊर्जा नीति भी लागू कर दी गी है। सभी सरकारी ऑफिस को सौर ऊर्जा से जोड़ने के लिए 1,000 मेगावाट रूफ टॉप सोलर पावर प्लांट लगाए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि राजस्थान की भौगोलिक स्थिति, औद्योगिक बुनियादी ढांचा और कुशल मानव संसाधन प्रदेश को निवेशकों के लिए उपयुक्त बनाते हैं। प्रदेश में 142 गीगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन की संभावनाएं हैं। पश्चिमी राजस्थान में ग्रीन कॉरिडोर तैयार किया जा रहा है, जिससे 6,311 मेगावाट हरित ऊर्जा का उत्पादन होगा। प्रदेश सरकार उचित दरों पर बड़े भूखंड उपलब्ध करवा रही है और कौशल विकास पर भी जोर दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ेंः Rajasthan: राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस पर जयपुर पहुंचे CM भजनलाल, पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के विजन का उल्लेख करते हुए सीएम भजनलाल ने कहा कि साल 2030 तक 500 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा का लक्ष्य तय किया गया है। राजस्थान इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि यह संयंत्र मेक इन इंडिया का उत्कृष्ट उदाहरण है जिसमें 100 प्रतिशत भारतीय मॉड्यूल और 90 प्रतिशत स्थानीय कंपोनेंट का इस्तेमाल हुआ है।

इस दौरान केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा कि पीएम की मंशानुसार देश में नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन तेजी से बढ़ रहा है। इस मौके पर सीएम भजनलाल शर्मा, केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी, ऊर्जा राज्यमंत्री हीरालाल नागर, विधायक महंत प्रतापपुरी, छोटू सिंह भाटी, रिन्यू पावर के सीईओ सुमंत सिन्हा सहित अनेक जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान संयंत्र की लोकार्पण पट्टिका का अनावरण कर उद्घाटन किया गया।