Rajasthan

Rajasthan: सीतापुरा-अंबाबाड़ी मेट्रो कॉरिडोर को लेकर CM भजनलाल ने की बैठक, जल्द मेट्रो संचालन के लिए दिए निर्देश

राजनीति राजस्थान
Spread the love

Rajasthan: CM भजनलाल शर्मा ने दिए सीतापुरा-अंबाबाड़ी मेट्रो कॉरिडोर के लिए दी डेटलाइन

Rajasthan News: राजस्थान के लोगों को बेहतर कनेक्टविटी प्रदान करने के लिए भजनलाल सरकार (Bhajanlal Sarkar) तेजी से काम कर रही है। इसी क्रम में राजस्थान में मेट्रो के विस्तार के फेज-2 का काम जोरों पर हो रहा है। राजस्थान मेट्रो फेज-2 (Rajasthan Metro Phase-2) में सीतापुरा से अंबाबाड़ी मेट्रो कॉरिडोर (Ambabadi Metro Corridor) का विस्तार किया जाएगा। इसको लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अधिकारियों के साथ बैठक कर मेट्रो के जल्द संचालन के लिए टाइमलाइन दे दिया है। सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने सीतापुरा (गोनेर मोड़) से अंबाबाड़ी (टोडी मोड़) तक प्रस्तावित मेट्रो कॉरिडोर (फेज-2) की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) का काम 31 मार्च, 2025 तक पूरा करने के सख्त निर्देश दिए हैं। सीएम शर्मा (CM Sharma) ने कहा कि कॉरिडोर के सिविल कार्यों के टेंडर 15 अगस्त से पहले जारी हो और परियोजना का समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए।
ये भी पढे़ंः Rajasthan: जयपुर में IIFA 2025 का भव्य शुभारंभ, CM भजनलाल ने फिल्म इंडस्ट्री को लेकर किया बड़ा ऐलान

Pic Social Media

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) सीएम हाउस पर मेट्रो अलाइमेंट के विषय में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने बताया कि राजस्थान सरकार जयपुर में मेट्रो सेवा के विस्तार पर गंभीरता से काम कर रही है। हमारी मंशा है कि भविष्य के जरूरत को देखते हुए जयपुर के सभी क्षेत्र मेट्रो से कनेक्ट हो।
सीएम भजनलाल शर्मा ने फेज-2 के तहत सीतापुरा से अंबाबाड़ी तक मेट्रो संचालन का काम जल्दी शुरू करने के निर्देश दिए। इस परियोजना से प्रतापनगर, टोंक रोड़, सीकर रोड, विद्याधर नगर, सीतापुरा जैसे क्षेत्र मेट्रो सेवा से कनेक्ट होंगे और बड़ी संख्या में आमजन को मेट्रो की सुगम एवं दु्रतगामी परिवहन सुविधा मिल सकेगी।

ये भी पढे़ंः Rajasthan: CM भजनलाल के अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक, कर्मचारियों समेत इनको मिला बड़ा तोहफा

Pic Social Media

मेट्रो स्टेशन पर यात्री सुविधा का रखा जाएगा विशेष ध्यान-सीएम शर्मा

सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने अधिकारियों को सीतापुरा-अंबाबाड़ी मेट्रो कॉरिडोर पर प्रस्तावित स्टेशन्स पर समुचित पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही, उन्होंने यात्री सुविधा के दृष्टिगत स्टेशन्स को पोड टैक्सी सिस्टम्स से कनेक्ट करने के निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री शर्मा ने मेट्रो रूट के अलाइमेंट पर चर्चा करते हुए जरूरी दिशा-निर्देश प्रदान किए।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

इस बैठक में सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) को अधिकारियों ने मेट्रो परियोजना के विषय में विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार और जेएमआरसी की संयुक्त उद्यम कम्पनी से प्रदेश की निर्माणाधीन एवं भविष्य की सभी मेट्रो रेल परियोजनाओं को क्रियान्वित किया जाएगा।