Rajasthan के सीएम भजनलाल शर्मा के अरावली पर्वतमाला को लेकर दिए गए ताजा बयान ने प्रदेश की राजनीति में हलचल तेज कर दी है।
Rajasthan News: राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के अरावली पर्वतमाला (Aravalli Mountain Range) को लेकर दिए गए ताजा बयान ने प्रदेश की राजनीति में हलचल तेज कर दी है। सीएम भजनलाल शर्मा ने साफ शब्दों में कहा कि उनकी सरकार अरावली (Aravalli) के एक-एक पत्थर की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और इस मुद्दे पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने इसे केवल पर्यावरण ही नहीं, बल्कि आस्था और सांस्कृतिक विरासत से जुड़ा विषय बताया।
‘हम गिरिराज जी के भक्त हैं, अरावली को कोई नुकसान नहीं होने देंगे’
जयपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने कहा, ‘हम गिरिराज जी के भक्त हैं और उनकी पूजा करते हैं। हमारी सरकार लूटने में नहीं, संरक्षण में विश्वास रखती है।’ उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी सरकार के रहते अरावली की अस्मिता से कोई खिलवाड़ नहीं कर सकता। मुख्यमंत्री ने विपक्ष से अपील की कि वह आरोप लगाने से पहले अपने कार्यकाल के फैसलों की समीक्षा करे।
कांग्रेस शासनकाल पर उठाए गंभीर सवाल
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस राज में अरावली क्षेत्र में अवैध खनन को बढ़ावा मिला। उन्होंने याद दिलाया कि उस दौर में साधु-संतों को खनन माफिया के खिलाफ 551 दिनों तक आंदोलन करना पड़ा था। मुख्यमंत्री ने विजयदास बाबा के बलिदान का उल्लेख करते हुए कहा कि उस समय की सरकार ने आंखें मूंदे रखीं, जबकि वर्तमान भाजपा सरकार अरावली को पूरी मजबूती से बचा रही है।
ये भी पढ़ेंः Rajasthan: छात्रों के लिए CM भजनलाल शर्मा का तोहफा, इन योजनाओं के लिए तुरंत करें आवेदन
अरावली पर्यावरण ही नहीं, आस्था का भी विषय
सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने कहा कि अरावली पर्वतमाला राजस्थान की पहचान है और इसे बचाना सरकार की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने दोहराया कि यह मुद्दा केवल कानून या राजनीति तक सीमित नहीं है, बल्कि यह पर्यावरण संरक्षण और जनआस्था से गहराई से जुड़ा हुआ है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
अरावली संरक्षित है और रहेगी
मुख्यमंत्री के बयान का समर्थन करते हुए राजस्थान बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने भी कांग्रेस पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जिस तरह पहले सीएए और अन्य मुद्दों पर भ्रम फैलाया गया, उसी तरह अब अरावली के नाम पर डर पैदा किया जा रहा है। भाजपा का स्पष्ट रुख है कि अरावली पूरी तरह संरक्षित है और आगे भी रहेगी।
अवैध खनन पर सख्ती, नए पट्टों पर रोक
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार अरावली की एक स्पष्ट और सटीक परिभाषा तय करने की दिशा में काम कर रही है, जिससे अवैध खनन पर स्थायी रोक लगाई जा सके। उन्होंने कहा कि जब तक यह नई व्यवस्था पूरी तरह लागू नहीं हो जाती, तब तक किसी भी नए खनन पट्टे को जारी नहीं किया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः Rajasthan में दूसरी जाति में शादी करने पर 10 लाख रुपये देगी सरकार, जानिए योजना की पूरी डिटेल्स
सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने साफ संदेश दिया है कि उनकी सरकार अरावली पर्वतमाला के संरक्षण को लेकर पूरी तरह गंभीर है और अवैध खनन के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है।

