Rajasthan: भजनलाल सरकार का बड़ा फैसला, अब बिजली कर्मचारियों को मिलेगा 1 करोड़ का बीमा कवर
Rajasthan News: राजस्थान के बिजली कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। आपको बता दें कि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने बिजली कर्मचारियों (Electric Workers) के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है। सीएम आवास (CM Residence) पर आयोजित एक कार्यक्रम में राजस्थान विद्युत निगमों (Rajasthan Electricity Corporations) और भारतीय स्टेट बैंक के बीच एमओयू साइन हुआ। सीएम शर्मा ने इस दौरान कहा कि प्रदेश सरकार अपने कार्मिकों की सामाजिक एवं आर्थिक सुरक्षा के प्रति हर तरह से संवेदनशील है। इस मौके पर उन्होंने बिजली कर्मचारियों के लिए एक करोड़ रुपये तक के व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा की योजना का ऐलान किया।
ये भी पढ़ेंः Rajasthan: भजनलाल सरकार का बिजली उपभोक्ताओं को तोहफा, मिलेगी सस्ती बिजली

आपको बता दें कि सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) के इस ऐलान के बाद अब 57 हजार बिजली कर्मचारियों को एक करोड़ तक का बीमा कवर दिया जाएगा। बीमा का प्रीमियम भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के द्वारा वहन किया जाएगा। प्रदेश सरकार या कर्मचारियों पर इसका कोई वित्तीय भार नहीं आएगा।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इसको लेकर कहा कि राजस्थान के ऊर्जा तंत्र को सुदृढ़ बनाना है। साथ ही आमजन को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करना सरकार की प्राथमिकता है। बिजली विभाग के तकनीकी कर्मचारी कठिन परिस्थितियों में लगातार काम करते हैं। ऐसे में उनकी सुरक्षा करना प्रदेश सरकार की ही जिम्मेदारी है।
इस बीमा कवर में 1 करोड़ रुपये तक की व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा (मृत्यु/स्थायी निशक्तता की स्थिति में), आंशिक अशक्तता की स्थिति में 80 लाख रुपये का कवर, 10 लाख रुपये का सामूहिक सावधि जीवन बीमा और दूसरी आर्थिक सहायता व सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। सीएम शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि जयपुर, जोधपुर और अजमेर विद्युत वितरण कंपनियों, राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम तथा उत्पादन निगम में कार्यरत सभी बिजली कर्मचारियों को यह बीमा कवर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः Rajasthan: यमुना जल समझौता बनेगा शेखावाटी की पेयजल समस्या का समाधान: CM भजनलाल
सीएम भजनलाल शर्मा ने जेईएन साइट वेरीफिकेशन एंड एस्टीमेशन एप और सब स्टेशन मॉनिटरिंग एप भी लॉन्च किया। उन्होंने कहा कि इन एप्स से उपभोक्ताओं को पारदर्शी और तेज़ सेवा मिलने में मदद होगी। जेईएन साइट वेरीफिकेशन ऐप बिजली कनेक्शन की प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बना पाएंगे। सब स्टेशन मॉनिटरिंग ऐप – 33/11 जीएसएस की निगरानी और सामग्री की उपलब्धता का सटीक आकलन हो सकेगा।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि डिजिटल तकनीक के जरिए सेवाओं में गति लाई जा रही है। यह हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल भारत के सपने को साकार करने की दिशा में बड़ा और मजबूत कदम हैं।

