Rajasthan

Rajasthan: महाकुंभ 2025 का स्नान कराकर भजनलाल सरकार को मिला बड़ा पुण्य! झोली में आए 6 करोड़

राजनीति राजस्थान
Spread the love

Rajasthan:श्रद्धालुओं की सुविधा से भरी रोडवेज की झोली, हुआ करोड़ों का मुनाफा!

Rajasthan News: राजस्थान के लोगों के लिए अच्छी खबर है। आपको बता दें कि यूपी के प्रयागराज में लगे महाकुंभ 2025 में भजनलाल सरकार ने राजस्थान के श्रद्धालुओं को महाकुंभ 2025 (Mahakumbh 2025) में स्नान करवाया, जिसका अब पुण्य राजस्थान को मिल गया है। भजनलाल सरकार (Bhajanlal Sarkar) ने राजस्थान के श्रद्धालुओं को महाकुंभ का स्नान कराने के लिए राजधानी जयपुर समेत विभिन्न जिलों से स्पेशल रोडवेज बसों चलाई थी। इन बसों से राजस्थान रोडवेज को 6 करोड़ रुपये की फायदा हुआ है। पूरे महाकुंभ के दौरान राजस्थान रोडवेज (Rajasthan Roadways) की स्पेशल बसें चलाई गई थी, इससे रोडवेज की आर्थिक स्थिति भी बेहतर हुई है।
ये भी पढ़ेंः Rajasthan: CM भजनलाल का बड़ा ऐलान, स्कूली बच्चों को करवाई जाएगी ऐतिहासिक स्थलों की यात्राएं

Pic Social Media

रोडवेज अध्यक्ष शुभ्रा सिंह ने जानकारी दी कि प्रयागराज महाकुंभ के लिए यात्रियों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए प्रदेश के 14 जिला मुख्यालयों से नियमित रूप से स्पेशल बस चलाई जा रही थी। महाकुंभ के दौरान 78 हजार 422 यात्रियों ने रोडवेज से प्रयागराज की यात्रा की और वहां जाकर संगम में डुबकी लगाई। उन्होंने बताया कि इस दौरान विभिन्न जिलों से रोडवेज की बसों ने प्रयागराज के लिए कुल 11 लाख 59 हजार 880 किलोमीटर का सफर तय किया।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

श्रद्धालुओं ने सरकार की सुविधा का पूरा लाभ लिया

आपको बता दें कि पूरे महाकुंभ के दौरान प्रयागराज यात्रा में रोडवेज को 6 करोड़ रुपये से ज्यादा की आय प्राप्त हुई है। महाकुंभ के दौरान रोडवेज की ये स्पेशल बसें फुल भरी हुई चली थी। श्रद्धालुओं ने ऑनलाइन बुकिंग ज्यादा करवाई। रोडवेज ने अप-डाउन का टिकट एक साथ लेने पर किराये में छूट भी प्रदान की थी। श्रद्धालुओं ने भी भजनलाल सरकार की ओर से उपलब्ध कराई गई सुविधा का पूरा फायदा उठाया।

ये भी पढे़ंः Rajasthan: राजस्थान और तेलंगाना के बीच हुआ ऊर्जा समझौता, CM शर्मा बोले- बिजली समस्या होगी अब दूर

सीएम खुद दो बार पहुंचे महाकुंभ

महाकुंभ के लिए रोडवेज के साथ ही राजस्थान से स्पेशल ट्रेनों का संचालन हुआ। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) खुद 2 बार महाकुंभ में डुबकी लगाकर आए थे। एक बार वे परिवार सहित प्रयागराज पहुंचे थे। दूसरी बार सीएम अपने पूरे मंत्रिमंडल और बीजेपी के विधायकों को लेकर संगम में डुबकी लगाकर आए थे।