Rajasthan

Rajasthan: अत्यधिक बारिश से अलर्ट मोड पर भजनलाल सरकार, CM ने मंत्रियों-विधायकों को फील्ड में भेजा

राजनीति राजस्थान
Spread the love

Rajasthan: राजस्थान में इस बार मानसून ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

Rajasthan News: राजस्थान में इस बार मानसून ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अब तक राज्य में सामान्य से 62% अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है और बारिश का दौर लगातार जारी है। आज शुक्रवार को भी 25 जिलों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। गुरुवार रात अजमेर के बोराज तालाब की पाल टूटने से शहर में बाढ़ जैसे हालात बन गए। कई जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

सीएम ने विधायकों और मंत्रियों को दिए निर्देश

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Chief Minister Bhajan Lal Sharma) ने सभी विधायकों और प्रभारी मंत्रियों को अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हालात का जायजा लेकर रिपोर्ट तैयार करें और सरकार को भेजें। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि सरकार संवेदनशीलता और तत्परता से आमजन की समस्याओं का समाधान करेगी।

तीन दिन रहेंगे फील्ड में

इन दिनों विधानसभा सत्र चल रहा है, लेकिन शुक्रवार 5 सितंबर से रविवार 7 सितंबर तक अवकाश रहेगा। सीएम ने निर्देश दिए हैं कि इन तीन दिनों में विधायक और मंत्री पूरी तरह फील्ड में रहें और अतिवृष्टि से हुए नुकसान का आकलन करें। साथ ही अधिकारियों को दो दिन तक क्षेत्र का दौरा कर समस्याओं के समाधान की जिम्मेदारी दी गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जलभराव से निपटने के लिए सरकार दीर्घकालिक योजना पर भी काम करेगी जिससे स्थायी समाधान मिल सके।

ये भी पढ़ेंः Rajasthan: CM भजनलाल का बड़ा ऐलान, हर वार्ड में लगेगा प्री-कैम्प, मिलेगा योजनाओं का सीधा लाभ

विधानसभा में हुई चर्चा

मुख्यमंत्री ने भारी बारिश से बनी स्थिति पर विधानसभा में विधायकों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि 1 जून से 1 सितंबर तक औसत से 62% अधिक बारिश दर्ज हुई है। ऐसे में सभी विधायक प्रभावित क्षेत्रों में जाकर जिला प्रशासन के साथ समन्वय कर राहत और बचाव कार्य तेज करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार तात्कालिक राहत के साथ-साथ दीर्घकालिक समाधान की दिशा में भी प्रतिबद्ध है।

अधिकारियों को फीडबैक और निगरानी के निर्देश

सीएम शर्मा ने मंत्रियों और विधायकों से कहा कि वे अपने क्षेत्रों में अधिकारियों से नियमित फीडबैक लें और जिला कलेक्टर व उच्च अधिकारियों के साथ बैठक करें। प्रभावित इलाकों में जाकर लोगों का मनोबल बढ़ाएं और निचले इलाकों से समय पर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की निगरानी करें।

ये भी पढ़ेंः Rajasthan: CM भजन लाल शर्मा ने कार्यालय में अतिवृष्टि सहित विभिन्न मुद्दों पर समीक्षा बैठक

उन्होंने भोजन पैकेट, पानी, दवाइयां और कपड़े वितरित करने पर विशेष ध्यान देने और महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों व दिव्यांगजनों के लिए सुरक्षित अस्थायी आश्रय की व्यवस्था करने को कहा। साथ ही कंट्रोल रूम और हेल्पलाइन पर नजर रखने तथा एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्वयंसेवकों की पर्याप्त तैनाती सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।