Rajasthan

Rajasthan: पर्यावरण संरक्षण के लिए भजनलाल सरकार का बड़ा कदम, इस साल लगाए जाएंगे 10 करोड़ पौधे

राजनीति राजस्थान
Spread the love

Rajasthan: राजस्थान में घड़ियाल संरक्षण के लिए नया सेंटर बनेगा: CM शर्मा

Rajasthan News: राजस्थान में पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाने के लिए भजनलाल सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। आपको बता दें कि सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) इस साल यानी 2025-26 में 10 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है। इसी को लेकर सीएम शर्मा ने कहा कि पीएम मोदी (PM Modi) के एक पेड़ मां के नाम अभियान से प्रेरणा लेकर राज्य सरकार ने मिशन हरियालो राजस्थान (Mission Hariyalo Rajasthan) के तहत 50 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है, जिसके अंतर्गत साल 2024-25 में प्रदेश में 7 करोड़ पौधे लगाए गए और बजट वर्ष 2025-26 की घोषणा की अनुपालना में इस साल 10 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे।
ये भी पढ़ेंः Rajasthan: भजनलाल सरकार ने लिया बड़ा फैसला, प्रदेश के विश्वविद्यालयों में अब कुलपति नहीं कुलगुरू होंगे


आपको बता दें कि विश्व वानिकी दिवस (World Forestry Day) के मौके पर जयपुर के राजस्थान इन्टरनेशनल सेन्टर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह को संबोधित करने सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रकृति हमारे जीवन का आधार है। हमारी संस्कृति में पेड़, प्रकृति एवं पहाड़ों की पूजा की जाती है और राजस्थान का पर्यावरण संरक्षण से पुराना रिश्ता रहा है। मुख्यमंत्री ने आह्वान करते हुए कहा कि हम वनों को बचाने और अपनी जैव-विविधता को संरक्षित करने के साथ ही आने वाली पीढ़ियों के लिए एक हरा भरा और स्वस्थ राजस्थान बनाने का संकल्प लें।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

प्रदेश के गोडावण संरक्षण के कामों की हो रही है तारीफ

मुख्यमंत्री शर्मा ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वन, पर्यावरण एवं जलवायु संतुलन के प्रयासों में एक वैश्विक लीडर बनकर उभरे हैं। ग्लासगो में आयोजित कोप 26 के दौरान पीएम मोदी ने दुनिया के सामने जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए पांच प्रतिबद्धताएं अर्थात पांच अमृत तत्व रखे हैं, जिनमें एक वन भी है। सीएम ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय वन्यजीव मंडल (National Wildlife Board) की बैठक में गोडावण पर राज्य में किए जा रहे संरक्षण कार्यों की सराहना करते हुए राष्ट्रीय गोडावण संरक्षण एक्शन प्लान की भी घोषणा की है।

ये भी पढे़ंः Rajasthan: राजस्थान के 5 हजार गांव होंगें गरीबी-मुक्त, भजनलाल सरकार ने तय किया लक्ष्य, योजनाओं को मिली रफ्तार

Pic Social media

रिड्यूस, रीयूज और रीसाइकल को बढ़ावा दे रही राज्य सरकार

सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर हमारी सरकार थ्री आर यानी रिड्यूस, रीयूज और रीसाइकल को बढ़ावा देकर कचरे के प्रभावी प्रबंधन, जल संरक्षण, नवीकरणीय ऊर्जा और संसाधन दक्षता पर विशेष फोकस कर रही है। इसी दिशा में राजस्थान सरकार ने बजट 2025-26 में राजस्थान सर्कुलर इकोनॉमी इन्सेंटिव स्कीम 2025 का ऐलान की है। सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन की दिशा में बेहतरीन कार्य किए जा रहे हैं, जिससे प्रदेश की देशभर में नई पहचान बन रही है।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि हरित आवरण में कृषि वानिकी की इस महत्वपूर्ण भूमिका को समझते हुए हमारी सरकार राज्य में पहली बार कृषि वानिकी नीति ला रही है। इसी प्रकार प्रदेस सरकार द्वारा स्थानीय प्रजातियों के संरक्षण एवं विस्तार हेतु एक जिला एक प्रजाति कार्यक्रम, सभी जिलों में मातृ वन की स्थापना, वन रक्षकों की भर्ती जैसे बड़े कदम उठाए गए हैं। इन सब के साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा ग्रासलैंड के महत्व को समझते हुए राज्य में वृहद स्तर पर ग्रासलैंड संरक्षण एवं विकास के कार्य एवं घड़ियाल संरक्षण के लिए सवाई माधोपुर में पालीघाट के निकट एक घड़ियाल रियरिंग सेंटर की स्थापना की जा रही है।