Rajasthan News: नए साल से पहले भरतपुर के लिए विकास की बड़ी खुशखबरी सामने आई है।
Rajasthan News: नए साल से पहले भरतपुर के लिए विकास की बड़ी खुशखबरी सामने आई है। सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) की सिफारिश पर केंद्र सरकार ने भरतपुर को करोड़ों रुपये की महत्वपूर्ण सौगात दी है। केंद्र सरकार ने सारस चौराहा पर एलिवेटेड फ्लाईओवर निर्माण के लिए 201 करोड़ रुपये और 5 किलोमीटर लंबी सर्विस लाइन रोड के लिए 118 करोड़ रुपये की ऐतिहासिक स्वीकृति प्रदान की है। इसे भरतपुर के विकास की दिशा में एक बड़ा और निर्णायक कदम माना जा रहा है।

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय की मंजूरी, टेंडर प्रक्रिया शुरू
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना को औपचारिक मंजूरी देते हुए टेंडर भी आमंत्रित कर दिए हैं। परियोजना की स्वीकृति मिलते ही भरतपुरवासियों में खुशी की लहर है और लोगों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ-साथ केंद्र सरकार के प्रति आभार जताया है। यह परियोजना यातायात सुधार के साथ-साथ शहर के समग्र विकास में मील का पत्थर साबित होगी।
यातायात जाम और दुर्घटनाओं से मिलेगी राहत
इस परियोजना के पूरा होने से भरतपुर में लंबे समय से चली आ रही यातायात जाम की समस्या से राहत मिलेगी। समय की बचत, सुरक्षित आवागमन और दुर्घटनाओं में कमी जैसे कई लाभ इस योजना से मिलेंगे। जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर भरतपुर सीमा में स्थित सारस चौराहा, शीशम तिराहा और ऊंचा नगला पहले ही ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हित किए जा चुके हैं, जहां आए दिन हादसे होते रहे हैं।
तीन प्रमुख ब्लैक स्पॉट पर होगा निर्माण कार्य
योजना के तहत सारस चौराहा, शीशम तिराहा और ऊंचा नगला पर अंडरपास, एलिवेटेड रोड और दोनों ओर 5 किलोमीटर की सर्विस रोड का निर्माण किया जाएगा। टेंडर नोटिस के अनुसार फ्लाईओवर निर्माण का कार्य लगभग दो वर्षों में और सर्विस रोड का काम 18 माह में पूरा किया जाएगा। इससे दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण और आवागमन में सुगमता आएगी।
ये भी पढ़ेंः Rajasthan: अरावली संरक्षण पर सरकार का बड़ा एक्शन, CM भजनलाल शर्मा ने हाईलेवल बैठक में दिए सख्त निर्देश
हजारों लोगों और दर्जनों कॉलोनियों को मिलेगी राहत
एलिवेटेड रोड और अंडरपास के निर्माण से सारस चौराहे के दूसरी ओर स्थित करीब दो दर्जन कॉलोनियों में रहने वाले हजारों लोगों को सीधी राहत मिलेगी। लंबे समय से यह मांग विभिन्न मंचों पर उठती रही है। यह मुद्दा संसद में भी उठ चुका है और भरतपुर सांसद संजना जाटव द्वारा सदन में सवाल किया जा चुका है। इसके अलावा यह मामला मीडिया और हाईकोर्ट में दाखिल पीआईएल के जरिए भी चर्चा में रहा है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
सीएम भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में भरतपुर को विकास की नई रफ्तार
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का गृह जिला होने के साथ-साथ उनकी सक्रिय पहल और मजबूत पैरवी के चलते भरतपुर में विकास कार्यों को नई गति मिली है। पहले से ही शहर में कई फ्लाईओवरों का निर्माण कार्य जारी है और सड़कों को चौड़ा किया जा रहा है। बजट घोषणा के तहत हीरादास से काली की बगीची, काली की बगीची से आरबीएम अस्पताल तक और हीरादास से कुम्हेर गेट तक फ्लाईओवर सेक्शन स्वीकृत हो चुके हैं, जिन पर काम तेजी से चल रहा है।
ये भी पढ़ेंः Rajasthan: भजनलाल सरकार की नई डिजिटल पहल, RGHS कार्ड अब होगा पूरी तरह सुरक्षित
भरतपुर के विकास में जुड़ा नया अध्याय
कुल मिलाकर, केंद्र सरकार की यह स्वीकृति सीएम भजनलाल शर्मा के विकासोन्मुखी नेतृत्व का परिणाम मानी जा रही है। इन परियोजनाओं से भरतपुर न केवल यातायात के लिहाज से सुरक्षित बनेगा, बल्कि शहर के आर्थिक और सामाजिक विकास को भी नई ऊंचाइयां मिलेंगी।

